'कोई भी इस सीमा को पार न करे', रोहित ने मैच के बाद किसके लिए कहा ऐसा? विस्फोटक बयान से मचाई सनसनी
Advertisement
trendingNow12549307

'कोई भी इस सीमा को पार न करे', रोहित ने मैच के बाद किसके लिए कहा ऐसा? विस्फोटक बयान से मचाई सनसनी

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. एडिलेड में इस डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से मात दे दी. ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ ही जबरदस्त वापसी करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.

'कोई भी इस सीमा को पार न करे', रोहित ने मैच के बाद किसके लिए कहा ऐसा? विस्फोटक बयान से मचाई सनसनी

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. एडिलेड में इस डे-नाइट टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से मात दे दी. ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ ही जबरदस्त वापसी करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. टीम इंडिया की इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि जसप्रीत बुमराह भी इंसान है और हमेशा अपने दम पर पूरी गेंदबाजी का भार नहीं उठा सकते हैं.

'बुमराह अकेले जिम्मेदारी नहीं ले सकते'

रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए टीम के अन्य गेंदबाजों से अपना स्तर ऊंचा करने को कहा. भारत दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 10 विकेट से हार गया. बुमराह ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में चार विकेट लिए. रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘जसप्रीत बुमराह अकेले जिम्मेदारी नहीं ले सकते. आप उससे दोनों छोर से गेंदबाजी करने की उम्मीद नहीं कर सकते. अन्य गेंदबाजों को भी आगे आकर जिम्मेदारी साझा करने की जरूरत है, क्योंकि ऐसे भी दिन आएंगे जब बुमराह को विकेट नहीं मिलेंगे.’

'हर्षित राणा पर आंकना सही नहीं होगा'

युवा हर्षित राणा ने 16 ओवर में 86 रन लुटाए, लेकिन कप्तान एडिलेड में मिली बड़ी हार के बाद इस महज दो टेस्ट खेलने वाले इस गेंदबाज का बचाव किया. रोहित शर्मा ने दिल्ली के इस गेंदबाज के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हर्षित राणा को एक टेस्ट मैच के आधार पर आंकना सही नहीं होगा. मुझे नहीं लगता कि उसने कुछ गलत किया है और उसे बिना किसी कारण के बाहर करना अच्छा नहीं लगेगा. उनके (ऑस्ट्रेलिया) पास एक अच्छा खिलाड़ी (ट्रैविस हेड) है जो उस पर दबाव बनाने में सफल रहा. राणा के मजबूत जज्बे वाला खिलाड़ी है.’

मोहम्मद शमी पर बड़ा बयान

इस मैच में भारतीय गेंदबाजी की पोल खुलने के बाद टीम में जल्द से जल्द मोहम्मद शमी की वापसी की मांग उठ रही है, लेकिन रोहित ने कहा कि बंगाल के तेज गेंदबाज के घुटने में फिर से सूजन आ गई है. रोहित शर्मा ने कहा, ‘शमी के लिए टीम के दरवाजे खुले है लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए फिर से उनके घुटने में सूजन आ गई है. हम उस पर नजर रख रहे हैं और हम उस पर वापसी के लिए कोई दबाव नहीं डालना चाहते हैं.’

हेड और सिराज के झगडे़ पर रिएक्शन

भारतीय कप्तान पर शमी को टीम में शामिल करने का दबाव है, लेकिन उनकी हाव-भाव से लगा कि इस तेज गेंदबाजी की वापसी में अभी समय लग सकता है. रोहित ट्रेविस हेड और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच हुई नोकझोंक को ज्यादा तवज्जो देने से बचते दिखे. हेड को आउट करने के बाद सिराज की उनसे कहासुनी हुई थी. हेड ने बाद में दावा किया कि उन्होंने सिराज से कहा, ‘अच्छी गेंदबाजी की’ लेकिन भारतीय गेंदबाज ने उनकी इस बात को झूठ करार दिया.

'कोई भी इस सीमा को पार न करे'

रोहित ने सिराज का बचाव करते हुए कहा, ‘खेल के दौरान आक्रामक होने और अति-आक्रामक होने के बीच बहुत कम अंतर होता है. कप्तान के रूप में यह देखना मेरा काम है कि कोई भी इस सीमा को पार न करे. कुछ शब्दों का आदान-प्रदान किया जा सकता है. सिराज को पता है कि उन्हें टीम के लिए क्या करने की जरूरत है और वह हर जरूरी चीज करेंगे.’ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा इस मामले पर और पूछे जाने पर, रोहित ने कहा, ‘जब भारत और ऑस्ट्रेलिया खेलते हैं, तो ऐसी चीजें होती हैं. मेरा काम एक घटना को देखना नहीं है, बल्कि बड़ी तस्वीर देखना है.’

Trending news