Radhe Krishna Mandir: उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल से बंद पड़े शिव मंदिर के बाद अब सरायतरीन इलाके में एक नया मंदिर मिला है, जो 200 साल पुराना है और भगवान राधे-कृष्ण का है. इस मंदिर के अंदर भगवान हनुमान जी की मूर्ति भी मौजूद है.
Trending Photos
Sambhal Radhe Krishna Mandir: उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल से बंद पड़े शिव मंदिर के बाद अब एक दूसरा मंदिर मिला है. संभल के सरायतरीन इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान इस मंदिर का पता चला, जिसे प्रशासन की टीम ने इसे खुलवाया और साफ-सफाई करवाई. बताया जा रहा है कि मंदिर प्राचीन है और यहां का नक्शा भी बिल्कुल कार्तिक महादेव मंदिर जैसा ही है, जो संभल के खग्गू सराय इलाके में मिला था.
अब संभल में राधे-कृष्ण मंदिर
संभल के सरायतरीन इलाके में मिला ये मंदिर भगवान राधे कृष्ण का है. इस मंदिर के अंदर भगवान हनुमान जी की मूर्ति भी मौजूद है. लोगों का कहना है कि लोग यहां पर सिर्फ त्योहार में ही आते हैं. पहले यह मंदिर खुला रहता था, लेकिन जब से हिंदुओं का पलायन हुआ है, यह मंदिर बंद है. इसके साथ साथ ये भी पता चला की मंदिर के आसपास मुस्लिम समाज के लोग बढ़ गए, तब से लोग यहां से चले गए.
200 साल पुराना है राधे-कृष्ण मंदिर
संभल के खग्गू सराय की तरह ही सरायतरीन भी पूरी तरह से मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. बताया जा रहा है कि जब मदिर का ताला खोला गया तो अंदर राधे-कृष्ण की खूबसूरत मूर्तियां मिली. इसके लावा भगवान हनुमान की भी मूर्ति मिली है. प्रशासन ने मंदिर और मूर्तियों साफ करवाया है. लोग बता रहे हैं कि ये मंदिर करीब 200 साल पुराना है.
#BreakingNews: संभल के सरायतरीं में मिला एक और मंदिर, राधे कृष्ण का बताया जा रहा है मंदिर#Sambhal #SambhalTemple #UttarPradesh | @thakur_shivangi @rajurajjee2 pic.twitter.com/NdNEXL6oNI
— Zee News (@ZeeNews) December 17, 2024
कार्तिक महादेव मंदिर में भक्तों ने की पूजा
संभल के श्री कार्तिक महादेव मंदिर (भस्म शंकर मंदिर) में मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से आए भक्तों ने भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की. मंदिर के पुजारी शशिकांत शुक्ला ने बताया कि चूंकि मंगलवार भगवान हनुमान का दिन होता है, इसीलिए सुबह करीब चार बजे मंदिर की सफाई की गई, भगवान हनुमान को चोला चढ़ाया गया, हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और मंदिर के गर्भगृह में भगवान शिव का श्रृंगार किया गया. उन्होंने यह भी बताया कि दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
शशिकांत शुक्ला ने कहा, 'यह सोचकर मेरा दिल व्यथित हो जाता है कि इतने वर्षों तक देवी-देवता अंधेरे में रहे और मूर्तियों को कुएं में फेंक दिया गया.' उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संभल के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद दिया. मंगलवार को मंदिर में आए श्रद्धालु विक्की कुमार ने कहा, 'हम संभल में रहते हैं. इतना प्राचीन मंदिर 46 साल बाद खुला है, इसलिए आज मंगलवार के दिन मैं अपने परिवार के साथ दर्शन करने आया हूं.'
कुएं के अंदर मिलीं 3 खंडित मूर्तियां
अधिकारियों ने बताया कि संभल में भस्म शंकर मंदिर के कुएं के अंदर सोमवार को तीन खंडित मूर्तियां मिलीं. मंदिर को 46 साल तक बंद रहने के बाद पिछले हफ्ते फिर से खोला गया था. श्री कार्तिक महादेव मंदिर (भस्म शंकर मंदिर) को 13 दिसंबर को फिर से खोला गया था, जब अधिकारियों ने कहा था अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान उन्हें यह ढांचा मिला था. मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति और शिवलिंग स्थापित थे. यह 1978 से बंद था. मंदिर के पास एक कुआं भी है, जिसे अधिकारियों ने फिर से खोलने की योजना बनाई थी. शाही जामा मस्जिद से करीब एक किलोमीटर दूर यह मंदिर खग्गू सराय इलाके में है.
कार्बन डेटिंग के जरिए पता चलेगा मूर्तियां कितनी पुरानी
जिला प्रशासन ने कुंए और मंदिर की ‘कार्बन डेटिंग’ के वास्ते भारतीय पुरात्व सर्वे को पत्र लिखा है. ‘कार्बन डेटिंग’ प्राचीन स्थलों से मिली पुरातात्विक कलाकृतियों के काल निर्धारण की एक प्रविधि है. प्रशासन ने कहा कि भक्तों ने मंदिर में आना शुरू कर दिया है और चौबीसों घंटे इसकी सुरक्षा की जा रही है. जिलाधिकारी ने पहले कहा था, 'यह कार्तिक महादेव का मंदिर है यहां एक कुआं मिला है. यह अमृत कूप है. यहां सुरक्षा गार्ड स्थायी रूप से तैनात किए गए हैं और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. मंदिर में पूजा भी शुरू हो गई है. यहां अतिक्रमण है, जिसे हटाया जा रहा है.'
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)