IND vz NZ: गिल फिट.. सरफराज हिट तो पुणे में कौन बनेगा 'बलि का बकरा'? 'कोच' ने दिया बड़ा संकेत
Advertisement
trendingNow12484218

IND vz NZ: गिल फिट.. सरफराज हिट तो पुणे में कौन बनेगा 'बलि का बकरा'? 'कोच' ने दिया बड़ा संकेत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में 24 अक्टूबर से खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11 पर सभी की नजरें हैं कि कप्तान क्या बदलाव करते हैं.

IND vz NZ: गिल फिट.. सरफराज हिट तो पुणे में कौन बनेगा 'बलि का बकरा'? 'कोच' ने दिया बड़ा संकेत

IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद कमाल करते हुए भारत में कोई टेस्ट मैच जीता, जब उसने टीम इंडिया को तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में 8 विकेट से हरा दिया और 1-0 से बढ़त बना ली. पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर एक तरफ मेजबान भारत वापसी करना चहेगा तो कीवियों की नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने पर होंगी. 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में भारत की प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव हो सकते हैं. टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोएशे का बड़ा बयान सामने आया है.

कैसी होगी टीम?

भारत के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोएशे ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल और सरफराज खान के बीच एक स्थान के लिए जंग है. हालांकि, हेड कोच गौतम गंभीर कर्नाटक के बल्लेबाज को पर्याप्त मौके देने के इच्छुक हैं. बेंगलुरु में शुरुआती टेस्ट में आठ विकेट से मिली हार के बाद भारत वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध है. अब जब कि वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में शामिल कर दिया गया है तो सभी का ध्यान टीम संयोजन पर लगा होगा. 

केएल राहुल या सरफराज? 

टेन डोएशे से भारत के अभ्यास सत्र से पहले जब पूछा गया कि क्या राहुल और सरफराज के बीच टीम में जगह बनाने के लिए जंग है तो उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'इसमें किसी एक खिलाड़ी का पक्ष लेने की कोई बात नहीं है. मध्यक्रम में एक स्थान के लिए जंग है.' उन्होंने कहा, 'सरफराज ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन राहुल की फॉर्म चिंता का विषय नहीं है. वह अच्छी मानसिक स्थिति में है. लेकिन निश्चित तौर पर हमें इस टेस्ट मैच के लिए सात बल्लेबाजों में से छह को टीम में फिट करना होगा. हम पिच को देखने के बाद इस पर फैसला करेंगे.' 

पहले टेस्ट में राहुल रहे फ्लॉप

सरफराज ने बेंगलुरु मैच में दूसरी पारी में 150 रन बनाए, जबकि राहुल दोनों पारियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. टेन डोएशे ने स्वीकार किया कि राहुल को टेस्ट प्रारूप से बाहर रखना मुश्किल है तथा हेड कोच गंभीर भी उन्हें पर्याप्त मौके देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि हम उसकी फॉर्म को लेकर चिंतित हैं. यदि आप पिछले तीन महीनों को देखें जब से गौतम ने हेड कोच का पद संभाला है, वह उसे (राहुल) जितना संभव हो उतना मौके देना चाहते हैं. हमें उस पर पूरा भरोसा है.' 

गिल-पंत फिट

टेन डोएशे ने कहा, 'साथ ही टीम के अंदर बहुत ही प्रतिस्पर्धी माहौल है. सरफराज ने ईरानी ट्रॉफी फाइनल में 150 से अधिक रन (नाबाद 222) बनाए. कोई भी फैसला टीम के हित को ध्यान में रखकर किया जाएगा, लेकिन हम निश्चित रूप से सभी खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे.' पंत ने पहले टेस्ट मैच के अधिकतर हिस्से में विकेटकीपिंग नहीं की, जबकि गिल गर्दन में अकड़न के कारण उस मैच में नहीं खेल पाए थे. टेन डोएशे ने कहा, 'ऋषभ काफी अच्छा है और लग रहा है कि गिल भी इस टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. उसने बेंगलुरु में बल्लेबाजी का अभ्यास किया. तब वह थोड़ा असहज लग रहा था, लेकिन अब वह तैयार लग रहा है.'

Trending news