IND Vs AUS: विराट-रोहित या यशस्वी-पंत नहीं! कंगारुओं का सिरदर्द बनेगा ये विस्फोटक बल्लेबाज, हुई भविष्यवाणी
Advertisement
trendingNow12480010

IND Vs AUS: विराट-रोहित या यशस्वी-पंत नहीं! कंगारुओं का सिरदर्द बनेगा ये विस्फोटक बल्लेबाज, हुई भविष्यवाणी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में एक भारतीय बल्लेबाज की बैटिंग से प्रभावित होकर भारतीय दिग्गज संजय मांजरेकर ने बड़ी बात कह दी है. इस दिग्गज का कहना है कि यह बल्लेबाज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कंगारू गेंदबाजों का सिरदर्द बनेगा.

IND Vs AUS: विराट-रोहित या यशस्वी-पंत नहीं! कंगारुओं का सिरदर्द बनेगा ये विस्फोटक बल्लेबाज, हुई भविष्यवाणी

IND vs AUS: टीम इंडिया फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी है. इसके बाद भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में एक भारतीय की बैटिंग से प्रभावित होकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है. मांजरेकर का कहना है कि यह बल्लेबाज कंगारू गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बनेगा. यह नाम विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा नहीं है.

इस भारतीय का लिया नाम

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना ​​है कि बेंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पहले टेस्ट में सरफराज खान का प्रदर्शन इस बात को दर्शाता है कि युवा बल्लेबाज भारत के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए क्यों महत्वपूर्ण हो सकता है. बता दें कि सरफराज ने अपने पहले टेस्ट शतक जमाते हुए ऋषभ पंत के साथ मिलकर भारत को उस स्थित में पहुंचाया, जहां से टीम इंडिया मैच को जीत भी सकती है. 

विदेशी पिचों पर उगलेगा आग!

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में मांजरेकर ने कहा, 'जिस तरह से वह तेज गेंदबाजों को खेलते हैं, उसे देखकर बहुत खुशी हुई. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले भी तेज गेंदबाजों को खेला है. यह पिच विदेशी पिचों से काफी मिलती-जुलती थी, जहां थोड़ी गति और उछाल भी था. दिलचस्प बात यह है कि मैं उन्हें ऑस्ट्रेलिया की सपाट पिच पर खेलते हुए देख रहा हूं, जहां सीम मूवमेंट ज्यादा नहीं होता.'

'ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को सिरदर्द...' 

माजरेकर ने आगे कहा, 'वह जिस तरह के शॉट खेलता है. उससे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को सिरदर्द हो सकता है. वह निश्चित है, शांत है और अगर आप सरफराज का क्लोज अप देखें, तो वह हमेशा गेंद को अपने बल्ले पर आते हुए देखता है. उसके हाथ और आंख का तालमेल बहुत बढ़िया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए उसकी तकनीक खराब नहीं है. मैं यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि वह कैसा खेलता है और वह निश्चित उम्मीदवार है. उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए.'

सरफराज ने खेली बड़ी पारी

तीसरे दिन की आखिरी गेंद पर शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली के 70 रन पर आउट होने के बाद भारत टीम में टेंशन बढ़ गई थी. लेकिन सरफराज ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर चौथे दिन पारी को संभाला. इस जोड़ी ने बड़ी शतकीय साझेदारी करते हुए भारत को दूसरी पारी में 462 रन का मजबूत स्कोर बनाने में मदद की. इससे टीम इंडिया मेहमान टीम को जीत के लिए 107 रन का टारगेट देने में सफल रही, जो एक समय 356 रनों से पिछड़ रही थी. सरफराज ने 150 रन बनाए, जबकि पंत एक रन से शतक चूक गए. वह 99 रन बनाकर आउट हुए.

Trending news