India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के मैदान पर दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जारी है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने अहम बढ़त बना ली है. अब भारत के एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल खड़े किए हैं.
Trending Photos
Ravi Shastri Statement: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने गेंदबाजी चुनी. भारत ने केएल राहुल की शतकीय(101 रन) पारी के चलते पहली पारी में 245 रन बनाए थे. वहीं साउथ की पहली पारी डीन एल्गर(185 रन) और मार्को यानसेन(नाबाद 84 रन) के दम पर 408 रन पर खत्म हुई. मेजबान टीम को 163 रनों की बड़ी बढ़त मिली है. मैच के दूसरे दिन रोहित शर्मा के एक फैसले पर पूर्व भारतीय कोच और क्रिकेटर रवि शास्त्री ने सवाल खड़े किए हैं.
रवि शास्त्री ने इस फैसले पर खड़े किए सवाल
दरअसल, कप्तान रोहित ने दूसरे दिन के दूसरे सेशन में गेंदबाजी की शुरुआत टीम के मुख्य बॉलर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के बजाय डेब्यू कर रहे पेसर प्रसिद्ध कृष्णा और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के साथ की. उनके इस फैसले पर रवि शास्त्री ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कमेंट्री के दौरान कहा, 'इन दोनों गेंदबाजों से अंत में गेंदबाजी करानी चाहिए थी न कि शुरुआत में ही. जब मैं कोच था तब हमने कई बार इस पर चर्चा की थी और अक्सर हमने सेशन की शुरुआत में सर्वश्रेष्ठ दो गेंदबाजों के साथ जाने का फैसला किया.'
संजय मांजरेकर ने भी कही ये बात
बता दें कि बुमराह ने दूसरे दिन भारत को एक महत्वपूर्ण सफलता दिलाई थी, जब टोनी डी ज़ोरज़ी को 28 रन पर आउट किया और दूसरे विकेट के लिए 93 रन की अहम साझेदारी को तोड़ा था. पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भी कहा कि भारत ने दूसरे सेशन में बुमराह और सिराज को शुरुआत में गेंदबाजी न देकर गलती की. कमेंट्री के दौरान मांजरेकर ने कहा, 'भारत चूक गया. यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने ब्रेक के दौरान सोचा होगा और फिर प्रसिद्ध और शार्दुल के साथ जाने का फैसला किया होगा.'
साउथ अफ्रीका को मिली 163 रनों की बढ़त
साउथ अफ्रीका की पहली पारी 408 रन पर खत्म हो गई है. तीसरे दिन लंच के बाद साउथ अफ्रीका के दो बल्लेबाजों को बुमराह ने शिकार बनाया. साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट के नुकसान पर 408 रन बनाए. मेजबान टीम को 163 रन की बढ़त मिल गई है. मार्को यानसेन 84 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, डीन एल्गर ने 185 रन की पारी खेली. बुमराह ने भारत के लिए इस पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.