IND vs AUS: रोहित को धारण करना होगा पुराना 'अवतार', दो दिग्गजों की एक सलाह, फॉर्म पर उठे सवाल
Advertisement
trendingNow12551370

IND vs AUS: रोहित को धारण करना होगा पुराना 'अवतार', दो दिग्गजों की एक सलाह, फॉर्म पर उठे सवाल

India vs Australia 3rd Test: रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट में 6 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में अपनी बैटिंग पोजीशन बदली. हिटमैन मिडिल ऑर्डर पर बैटिंग करने उतरे. लेकिन पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री और दिग्गज सुनील गावस्कर उनके  फ्लॉप शो पर चिंता जताई और बड़ी सलाह दी है.

 

Rohit Sharma

India vs Australia 3rd Test: रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट में 6 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में अपनी बैटिंग पोजीशन बदली. हिटमैन मिडिल ऑर्डर पर बैटिंग करने उतरे. लेकिन पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री और दिग्गज सुनील गावस्कर उनके  फ्लॉप शो पर चिंता जताई और बड़ी सलाह दी है. दोनों दिग्गजों की एक ही सलाह है कि कप्तान रोहित शर्मा फिर से आक्रामक अंदाज में ओपनिंग करें.

केएल राहुल के लिए छोड़ी ओपनिंग

पर्थ टेस्ट में केएल राहुल ने रोहित की गैरमौजूदगी में युवा यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहाड़नुमा साझेदारी की थी. राहुल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए रोहित शर्मा ने वापसी के बाद छठे नंबर पर बैटिंग करने का फैसला कर लिया. लेकिन टीम इंडिया की 10 विकेट से हार का कारण हिटमैन की पोजीशन भी रही. रोहित शर्मा छठे नंबर पर काफी शांत नजर आए. जिसके बाद उनकी फॉर्म पर सवाल उठाए गए. अब पूर्व कोच रवि शास्त्री और गावस्कर ने हिटमैन का सपोर्ट किया है. 

क्या बोले रवि शास्त्री?

रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्टस् से कहा 'यही कारण है कि मैं उन्हें शीर्ष पर देखना चाहता हूं. यहीं पर वह आक्रामक हो सकते हैं. बस उनकी बॉडी लैंग्वेज देखकर लगा कि वह थोड़े ज्यादा शांत थे. तथ्य यह है कि उन्होंने रन नहीं बनाए. मुझे नहीं लगता कि मैदान पर वह ज्यादा सक्रिय थे. मैं बस उन्हें मैच में अधिक जुड़ा हुआ और अधिक उत्साहित देखना चाहता था. व्यक्तिगत रूप से यह फैसला आसान नहीं था. लेकिन टीम के लिए यह बहुत मायने रखता है.'

ये भी पढ़ें.. CT 2025: टीम इंडिया इस मुकाबले के लिए जाएगी पाकिस्तान, शेड्यूल से मिल गया हिंट, पूर्व क्रिकेटर का दावा

गावस्कर की भी यही सलाह

14 दिसंबर से शुरू हो रहे एडिलेड टेस्ट से पहले गावस्कर की भी यही सलाह रही. उन्होंने हिटमैन को लेकर स्पोर्ट्स तक से कहा, 'उन्हें अपने नियमित स्थान पर वापस लौटना चाहिए. हमें याद रखना चाहिए कि राहुल ने पारी का आगाज क्यों किया था. उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि रोहित शर्मा पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे. मैं समझ सकता हूं कि दूसरे टेस्ट में उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में क्यों रखा गया, उन्होंने जायसवाल के साथ 200 से अधिक रन की साझेदारी की. लेकिन अब जब वह इस टेस्ट में रन नहीं बना पाए तो मुझे लगता है कि राहुल को नंबर पांच या नंबर छह पर वापस जाना चाहिए और रोहित शर्मा को पारी का आगाज करना चाहिए. अगर रोहित शुरुआत में तेजी से रन बनाते हैं तो वह बाद में बड़ा शतक भी बना सकते हैं.'

Trending news