Virat Kohli Income On Social Media: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर भी हैं. सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स का असर उनकी कमाई पर भी पड़ता है. कोहली हर महीने सिर्फ सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए करोड़ों कमा रहे हैं. आइए आपको बताते हैं वह किस प्लेटफार्म से कितने करोड़ की कमाई करते हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli) को इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है. उनके इंस्टाग्राम पर 217 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हूपर की 2022 की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट के मुताबिक, विराट एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट से करीब 8.69 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं. इतना ही नहीं इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय भी बने थे.
इंस्टाग्राम से कमाई करने वाले सेलिब्रिटी की लिस्ट में विराट (Virat Kohli) 14वें नंबर पर हैं. फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए करीब 15 करोड़ चार्ज करते हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट (Virat Kohli) साल 2020 में एक फेसबुक पर एक पोस्ट से करीब 2.5 करोड़ रुपये कमाते थे. उस समय उनके फॉलोअर्स 34 मिलियन थे जो अब 49 मिलियन हैं, ऐसे में उनके कमाई का आंकड़ा भी काफी बड़ा होगा.
विराट कोहली (Virat Kohli) के ट्विटर अकाउंट पर 50 मिलियन फॉलोवर्स हैं. भारत में उनसे ज्यादा फॉलोवर्स सिर्फ पीएमओ के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट पर हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli) के ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक के कुल फॉलोअर्स की संख्या 317 मिलियन यानी 31.7 करोड़ के पार हो चुकी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़