Advertisement
photoDetails1hindi

Fastest ODI Hundred: टूटते-टूटते बचा डिविलियर्स के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड, 33 साल के बल्लेबाज ने मचाया कहर

Fastest ODI Century: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के 21वें राउंड का छठा मैच यूएई और नेपाल (Nepal vs United Arab Emirates) की टीमों के बीच खेला गया. इस मैच में 33 साल के एक खिलाड़ी ने 41 गेंदों पर शतक ठोक कर इतिहास रच दिया है. वहीं, ये खिलाड़ी एसोसिएट देश की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाला बल्लेबाज भी बन गया है. 

1/5

संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाज आसिफ खान (Asif Khan) ने आईसीसी क्रिकेट वल्र्ड कप लीग के दूसरे मैच में नेपाल के खिलाफ सिर्फ 42 गेंदों में नाबाद 101 रन की पारी खेली. वह वनडे में चौथा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. 

2/5

आसिफ खान (Asif Khan) 38वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने नेपाली गेंदबाजों पर जमकर प्रहार करते हुए 11 छक्के और चार चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 240.47 का रहा. आपको बता दें आसिफ खान ने 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था लेकिन ये खिलाड़ी अगली 11 गेंदों में शतक तक पहुंच गया.

3/5

आसिफ खान (Asif Khan) एसोसिएट देश की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाला बल्लेबाज भी बन गए हैं. आसिफ की पारी के दम पर यूएई ने इस मैच में 50 ओवर में 6 विकेट पर 310 रन बनाए, लेकिन टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा.

4/5

वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम हैं. डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2015 में ये रिकॉर्ड कायम किया था. तब उन्होंने 147 रनों की पारी के दौरान 9 चौके और 16 छक्के लगाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से केवल 31 गेंदों में शतक निकला था. 

5/5

आसिफ वनडे इतिहास में एबी डिविलियर्स (31 गेंद), कोरी एंडरसन (36 गेंद) और शाहिद आफरीदी (37 गेंद) के बाद चौथे सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़