IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में की 1-1 से बराबरी
Advertisement
trendingNow12548856

IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में की 1-1 से बराबरी

IND vs AUS 2nd Test, Day 3 Highlights: एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने ढाई दिन के अंदर ही भारत को 10 विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ ही जबरदस्त वापसी करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. 

IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में की 1-1 से बराबरी
LIVE Blog

IND vs AUS 2nd Test, Day 3 Highlights: एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने ढाई दिन के अंदर ही भारत को 10 विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ ही जबरदस्त वापसी करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था. तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर 14 दिसंबर से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने तबाही मचाते हुए एडिलेड टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहले ही सेशन में टीम इंडिया को दूसरी पारी में 175 रन पर ढेर कर दिया. दूसरी पारी में भारत के लिए नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. वहीं, स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा मिचेल स्टार्क को 2 विकेट मिले. ऑस्ट्रेलिया को ये टेस्ट मैच जीतने के लिए 19 रन का टारगेट मिला था. कंगारू बल्लेबाजों ने इसके बाद बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज कर ली. इससे पहले टीम इंडिया पहली पारी में 180 रन पर ढेर हो गई थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाकर 157 रनों की विशाल बढ़त हासिल की थी.

 

08 December 2024
11:11 AM

पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार

एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने ढाई दिन के अंदर ही भारत को 10 विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ ही जबरदस्त वापसी करते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था. तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर 14 दिसंबर से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने तबाही मचाते हुए एडिलेड टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहले ही सेशन में टीम इंडिया को दूसरी पारी में 175 रन पर ढेर कर दिया. दूसरी पारी में भारत के लिए नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. वहीं, स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा मिचेल स्टार्क को 2 विकेट मिले. ऑस्ट्रेलिया को ये टेस्ट मैच जीतने के लिए 19 रन का टारगेट मिला था. कंगारू बल्लेबाजों ने इसके बाद बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज कर ली. इससे पहले टीम इंडिया पहली पारी में 180 रन पर ढेर हो गई थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाकर 157 रनों की विशाल बढ़त हासिल की थी.

 

10:40 AM

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला 19 रन का टारगेट

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने तबाही मचाते हुए टीम इंडिया को दूसरी पारी में 175 रन पर ढेर कर दिया. दूसरी पारी में भारत के लिए नितीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. वहीं, स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा मिचेल स्टार्क को 2 विकेट मिले. इससे पहले टीम इंडिया पहली पारी में 180 रन पर ढेर हो गई थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाकर 157 रनों की विशाल बढ़त हासिल की थी. ऑस्ट्रेलिया के सामने अब ये टेस्ट मैच जीतने के लिए 19 रन का टारगेट है.

 

10:40 AM

36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 167/9 (दूसरी पारी)

36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 9 विकेट गंवाकर 167 रन है. जसप्रीत बुमराह (2 रन) और मोहम्मद सिराज (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. वहीं, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट हासिल किए हैं.

 

10:32 AM

35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 160/8 (दूसरी पारी)

35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 8 विकेट गंवाकर 160 रन है. जसप्रीत बुमराह (2 रन) और नितीश रेड्डी (36 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. वहीं, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट हासिल किए हैं.

 

09:57 AM

30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 149/7 (दूसरी पारी)

30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 7 विकेट गंवाकर 149 रन है. हर्षित राणा (0 रन) और नितीश रेड्डी (27 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट हासिल किए हैं.

 

09:56 AM

29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 145/6 (दूसरी पारी)

29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट गंवाकर 145 रन है. रविचंद्रन अश्विन (5 रन) और नितीश रेड्डी (27 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट लिए हैं.

 

08:24 AM

24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 128/5 (दूसरी पारी)

24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट गंवाकर 128 रन है. ऋषभ पंत (28 रन) और नितीश रेड्डी (15 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट लिए हैं. मिचेल स्टार्क को एक सफलता मिली है.

 

08:19 AM

एडिलेड टेस्ट में भारत पर हार का खतरा

एडिलेड टेस्ट में भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है. दूसरी पारी में भारत का स्कोर 128/5 है. टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे है. ऋषभ पंत 28 और नीतीश रेड्डी 15 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों ने छठे विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी कर ली है. भारत ने पहली पारी में 180 रन बनाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाकर 157 रनों की लीड हासिल कर ली. टीम इंडिया जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उसके दिग्गज बल्लेबाजों ने फिर से निराश किया. केएल राहुल 7, यशस्वी जायसवाल 24, शुभमन गिल 28, विराट कोहली 11 और रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हो गए. पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट लिए हैं. मिचेल स्टार्क को एक सफलता मिली है.

 

08:19 AM

प्लेइंग इलेवन

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.

08:18 AM

ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज में भारत का रिकॉर्ड

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी.

08:17 AM

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. भारत ने इसमें से 10 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है.

08:16 AM

India vs Australia के बीच दूसरे टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर किस चैनल पर देख सकते हैं?

India vs Australia के बीच दूसरे टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट आप Star Sports Network पर देख सकते हैं.

08:16 AM

India vs Australia के बीच दूसरे टेस्ट मैच को किस Digital Platform पर देखा जा सकता है?

India vs Australia के बीच दूसरे टेस्ट मैच को Digital Platform पर आप 'Disney+ Hotstar' पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच का लाइव ब्लॉग और मैच से जुड़ी स्टोरीज आप https://zeenews.india.com/hindi पर पढ़ सकते हैं.

08:15 AM

India vs Australia के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुफ्त में कब, कहां और किस चैनल पर देखें?

India vs Australia के बीच दूसरा टेस्ट मैच आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर मुफ्त में देख सकते हैं. हालांकि यह सुविधा सिर्फ डीडी फ्री डिश और अन्य DTT (Digital Terrestrial Television) उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगी. जो डीडी स्पोर्ट्स चैनल केबल टीवी या DTH प्लेटफॉर्म जैसे डिशटीवी, एयरटेल डिजिटल टीवी और टाटा प्ले पर प्रसारित होगा उस पर India vs Australia टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण नहीं होगा.

08:14 AM

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)

पहला टेस्ट मैच - 19 नवंबर 2024 से 26 नवंबर 2024, सुबह 7:50 बजे, पर्थ

दूसरा टेस्ट मैच - 6 दिसंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024, सुबह 9:30 बजे, एडिलेड

तीसरा टेस्ट मैच - 14 दिसंबर 2024 से 18 दिसंबर 2024, सुबह 5:50 बजे, ब्रिस्बेन

चौथा टेस्ट मैच - 26 दिसंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024, सुबह 5:00 बजे, मेलबर्न

पांचवां टेस्ट मैच - 3 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025, सुबह 5:00 बजे, सिडनी

Trending news