India VS New Zealand: टीम इंडिया को श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. इन दोनों सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो गया है. इस वनडे सीरीज के लिए एक युवा खिलाड़ी को शामिल किया गया है.
Trending Photos
India VS New Zealand Odi Series: टीम इंडिया 18 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की टीम की कमान संभालेंगे और टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है. इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने चौंकाते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. सेलेक्टर्स ने एक युवा खिलाड़ी को वनडे टीम में शामिल किया है. ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से लगातार टेस्ट टीम का हिस्सा बनता आ रहा है.
पहली बार वनडे टीम में शामिल हुआ ये खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के खिलाफ खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat) को शामिल किया गया है. केएस भरत (KS Bharat) इससे पहले सिर्फ टेस्ट टीम में ही अपनी जगह बना पा रहे थे. हालाकिं वह अभी तक टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू नहीं कर सके हैं. केएस भरत (KS Bharat) को टेस्ट टीम में बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में रखा जाता है.
एक मैच में मिला विकेटकीपिंग का मौका
केएस भरत (KS Bharat) टीम इंडिया के लिए एक मैच में विकेटकीपिंग भी कर चुके हैं. केएस भरत ने एक टेस्ट मैच में चोटिल ऋद्धिमान साहा की जगह सब्सिट्यूट के तौर पर विकेटकीपिंग संभालकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. केएस भरत (KS Bharat) विकेटकीपिंग स्किल में ऋषभ पंत (rishabh pant) से बेहतर दिखाई देते हैं. केएस भरत (KS Bharat) ने हाल ही में इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए के बीच खेले गए अनौपचारिक टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया था.
घरेलू क्रिकेट में अभी तक का प्रदर्शन
केएस भरत (KS Bharat) घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश की टीम से खेलते हैं. केएस भरत ने साल 2013 में अपना डेब्यू मैच खेला था. उन्होंने 86 फर्स्ट क्लास मैचों में 4707 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 27 अर्धशतक लगाए. जबकि लिस्ट ए के 64 मैचों में 1950 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाए.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं