India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल यानी शुक्रवार से एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस डे-नाइट टेस्ट मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
Trending Photos
India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल यानी शुक्रवार से एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस डे-नाइट टेस्ट मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. पर्थ में ऐतिहासिक जीत के बाद अब टीम इंडिया एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. भारत के पास एक ऐसा खतरनाक बल्लेबाज मौजूद हैं जो कंगारुओं को डे-नाइट टेस्ट मैच में अकेले दम पर तहस-नहस कर सकता है.
पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का काल बनेगा ये भारतीय बल्लेबाज
भारत के विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल एडिलेड ओवल के मैदान पर होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं. यशस्वी जायसवाल कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करेंगे. भारत के बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में ताबड़तोड़ रन बरसा सकते हैं. यशस्वी जायसवाल एक आक्रामक बल्लेबाज हैं और वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी से एक सेशन में टेस्ट मैच का रुख पलटने में माहिर हैं.
विकेट के लिए तरस जाएंगे कमिंस-स्टार्क
अपनी इसी काबिलियत की वजह से यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े 'गेम चेंजर' साबित हो सकते हैं. यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले ही ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शतक जड़कर पूरी दुनिया को ये बता दिया कि वह वर्ल्ड क्लास ओपनिंग बल्लेबाज हैं. यशस्वी जायसवाल ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 297 गेंदों पर 161 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान 54.21 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 15 चौके और 3 छक्के ठोक दिए थे. बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल डे-नाइट टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
वीरेंद्र सहवाग की दिलाते हैं याद
यशस्वी जायसवाल जब टेस्ट क्रिकेट में टी20 के अंदाज में खेलते हैं तो वह पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग की याद दिलाते हैं. यशस्वी जायसवाल जिस तरह से बल्लेबाजी करते है उससे टीम इंडिया को एक सेशन में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हावी होने का मौका मिल सकता है. इसके अलावा भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं. यशस्वी जायसवाल ने अभी तक भारत के लिए 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 58.07 की औसत से 1568 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल के नाम 4 शतक और 8 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल का बेस्ट स्कोर 214 रन है. सिर्फ 22 साल की उम्र में ही यशस्वी जायसवाल भारतीय टेस्ट और टी20 टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं.