ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का कहना है कि भारत के खिलाफ पिंक बॉल से खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन उनकी टीम के लिए बहुत अच्छा रहा और वह इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकते थे. मिचेल स्टार्क ने 48 रन देकर 6 विकेट लिए और भारत को पहली पारी में 180 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई.
Trending Photos
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का कहना है कि भारत के खिलाफ पिंक बॉल से खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन उनकी टीम के लिए बहुत अच्छा रहा और वह इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकते थे. मिचेल स्टार्क ने 48 रन देकर 6 विकेट लिए और भारत को पहली पारी में 180 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई. ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बनाए हैं.
मिचेल स्टार्क का बड़ा बयान
मिचेल स्टार्क ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि गेंदबाजी में हमारे लिए पहला दिन अच्छा रहा. हमने दिन के पहले घंटे के बाद अच्छा प्रदर्शन किया. यह टेस्ट मैच की शुरुआत करने का अच्छा तरीका है. हमने दिन का अंत भी अच्छे तरीके से किया. कुल मिलाकर हमारे लिए यह बहुत अच्छा दिन रहा.’ बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने मैच की पहली गेंद पर ही पहले टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले यशस्वी जायसवाल को आउट करके मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली थी.
इस भारतीय बल्लेबाज को माना सबसे खतरनाक
मिचेल स्टार्क ने कहा,‘उसने (जायसवाल) पिछले सप्ताह पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था इसलिए उसे शुरू में ही आउट करना अच्छा रहा. हमें दूसरी पारी में भी उसे जल्दी आउट करने पर काम करना होगा.’ मिचेल स्टार्क को लगता है कि जब से वह ऑस्ट्रेलियाई टीम में आए हैं तब से टेस्ट क्रिकेट कुछ हद तक बदल गया है तथा इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले कई युवा, प्रतिभाशाली और निडर क्रिकेटर उभरकर टेस्ट क्रिकेट में प्रभाव डाल रहे हैं. मिचेल स्टार्क ने कहा,‘हां खेल बदल गया है. खेल को बदलने की अनुमति है. मुझे लगता है कि यह आंशिक रूप से टी20 युग है. इनमें से कुछ खिलाड़ी आईपीएल के जरिए आगे आए हैं और वे निडर होकर खेलते हैं.’
भारतीय टीम मैनेजमेंट का बड़ा फैसला
दूसरी तरफ टीम इंडिया के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन एडिलेड की पिच पर ज्यादा कारगर होंगे. रविचंद्रन अश्विन ने गुलाबी गेंद वाले टेस्ट में बेहतर रिकॉर्ड के कारण रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को पछाड़ कर प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच को 295 रन से गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में मजबूत वापसी करते हुए भारत को पहली पारी में 180 रन पर आउट करने के बाद एक विकेट पर 86 रन बना लिए.