एडिलेड टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के ही नाम रहा. ट्रेविस हेड ने तेज बैटिंग करते हुए शतक ठोका, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 157 रनों की बड़ी लीड लेते हुए 337 रन जोड़े. जवाब में भारत की आधी टीम स्टंप्स तक पवेलियन लौट गई. अब सबकी निगाहें नीतीश रेड्डी और ऋषभ पंत पर हैं, जो दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहे.
Trending Photos
IND vs AUS Adelaide Test Day 2 Report: एडिलेड टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के ही नाम रहा. ट्रेविस हेड (140 रन) के तूफानी शतक से ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 337 रन पर खत्म हुई, जिससे मेजबान टीम को 157 रन की बड़ी बढ़त मिली. दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए भारत की आधी टीम 105 रन पर ही पवेलियन लौट गई. नीतीश रेड्डी (15*) और ऋषभ पंत (28*) ने स्टंप्स तक टीम को और किसी नुकसान से बचाया और नाबाद रहे.
दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 128/5 है. टीम अभी भी 29 रन से पीछे है. भारत को इस मैच में जीतने के मौके बनाने हैं तो तीसरे दिन पंत और नीतीश की जोड़ी पर ही सबकुछ निर्भर करेगा. अगर यह दोनों बल्लेबाज बड़े रन करने में कामयाब नहीं रहे तो ऑस्ट्रलिया मुकाबले को जीतने से ज्यादा दूर नहीं है.
विराट-रोहित फिर फ्लॉप
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी फुस्स साबित हुए. चार नंबर पर आए विराट ने कुल 11 रन जोड़े तो भारतीय कप्तान सिर्फ 6 रन के स्कोर पर पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इससे पहले ओपनर केएल राहुल भी दहाई के आंकड़े तक पहुंच नहीं सके. उन्होंने सिर्फ 7 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल (24 रन) और शुभमन गिल (28 रन) ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन स्कॉट बोलैंड ने यशस्वी को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया और गिल स्टार्क की गेंद पर चारों खाने चित होकर बोल्ड हुए.
हेड का तूफानी शतक
दूसरे दिन विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों के सारे प्लान चौपट करते हुए 111 गेंदों में शतक पूरा किया और 141 गेंदों में 140 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उनकी पारी में 17 चौके और 4 छक्के भी शामिल रहे. सिराज ने जब तक हेड का शिकार किया देर, क्योंकि ऑस्ट्रलिया की कुल बढ़त 100 रन के पार पहुंच गई थी. हेड के अलावा मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 64 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को चार-चार विकेट मिले.
पंत-नीतीश बचा पाएंगे लाज?
टीम इंडिया की वापसी इस मुकाबले में अब पंत-नितीश की जोड़ी ही करा सकती है, जो क्रीज पर है. तीसरे दिन अगर यह जोड़ी बड़े रन बनाने में कामयाब रही तो भारत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए एक चुनौतीपूर्ण टारगेट दे सकता है. नीतीश रेड्डी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं. पर्थ की पहली पारी और इस मैच की पहली पारी में उन्होंने दिखाया है. वहीं, अनुभवी पंत ने भारत को कई बार ऐसी परिस्थितियों से उबारा है. ऐसे में इस जोड़ी पर तीसरे दिन सबकी नजरें होंगी.
हार की कगार पर टीम इंडिया
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद देखा जाए तो मैच में पलड़ा साफ तौर पर ऑस्ट्रेलिया का ही भारी है. भारत हार की कगार पर है. टीम 29 रन से पीछे है. पैट कमिंस (दूसरी पारी में अब तक 2 विकेट) और मिचेल स्टार्क (दूसरी पारी में अब तक 2 विकेट) अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं, जिन्हें स्कॉट बोलैंड (दूसरी पारी में अब तक 1 विकेट) का भी बखूबी साथ मिल रहा है. नीतीश और पंत ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग यूनिट से निपटने में कामयाब रहे तो तीसरे दिन टीम इंडिया कमबैक कर सकती है.