'अब रणजी खेलना बेकार है..' युवा खिलाड़ी ने रचा इतिहास तो हरभजन सिंह ने दी ये सलाह, सेलेक्टर्स पर कसा तंज
Advertisement
trendingNow12506405

'अब रणजी खेलना बेकार है..' युवा खिलाड़ी ने रचा इतिहास तो हरभजन सिंह ने दी ये सलाह, सेलेक्टर्स पर कसा तंज

IPL 2025: आईपीएल, एक ऐसी लीग जिससे रातों-रात खिलाड़ियों की किस्मत चमक जाती है. खिलाड़ियों की सिर्फ आर्थिक स्थिति ही नहीं सही होती बल्कि टीम इंडिया के दरवाजे भी खुल जाते हैं. वहीं, घरेलू क्रिकेट में सालों मेहनत करने वाले खिलाड़ियों की चमक भी फीकी पड़ जाती है. जिसे देखते हुए अब दिग्गज हरभजन ने भी सेलेक्टर्स पर तंज कस दिया है. 

 

Harbhajan Singh

Ranji Trophy: आईपीएल, एक ऐसी लीग जिससे रातों-रात खिलाड़ियों की किस्मत चमक जाती है. खिलाड़ियों की सिर्फ आर्थिक स्थिति ही नहीं सही होती बल्कि टीम इंडिया के दरवाजे भी खुल जाते हैं. वहीं, घरेलू क्रिकेट में सालों मेहनत करने वाले खिलाड़ियों की चमक भी फीकी पड़ जाती है. जिसे देखते हुए अब दिग्गज हरभजन ने भी सेलेक्टर्स पर तंज कस दिया है. उन्होंने भविष्य में युवा प्लेयर्स को बड़ी सलाह दे दी है. 

रणजी में टूट रहे रिकॉर्ड्स

इन दिनों रणजी ट्रॉफी धड़ाधड़ प्लेयर्स अपने टैलेंट से दावेदारी पेश करते नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए मंच सजता नजर आ रहा है. मेगा ऑक्शन के चर्चे खूब हैं, जिसमें कई रणजी के टैलेंट फीके पड़ते नजर आ रहे हैं. इसमें से एक नाम जलज सक्सेना का है, जो रणजी ट्रॉफी में 400 विकेट और 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने. 

हरभजन ने किया पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने जलज सक्सेना को लेकर पोस्ट किया, जिसमें एक सवाल भी था. जलज का रिकॉर्ड बताते हुए सवाल था कि क्या वह इसके बावजूद टीम इंडिया में खेलने के लिए पर्याप्त नहीं हैं. जिसका सटीक उत्तर हरभजन सिंह ने दिया है. 

ये भी पढ़ें.. गजब रिकॉर्ड: मोहम्मद रिजवान ने कर दिया बड़ा कारनामा, टूटने से बचा गिलक्रिस्ट का 24 साल पुराना रिकॉर्ड

हरभजन ने सेलेक्टर्स पर कसा तंज

हरभजन सिंह ने सेलेक्टर्स पर निशाना साधते हुए लिखा, 'मैं आपसे सहमत हूं. कम से कम इंडिया ए के लिए तो उन पर विचार किया जाना चाहिए. अब रणजी खेलना बेकार है? लोग आईपीएल से चुने जा रहे हैं.' बता दें, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए तारीखें सामने आ चुकी हैं. 24 और 25 नवंबर को आईपीएल के मेगा ऑक्शन जेदाह में होंगे. 

Trending news