भारत का वीजा पाने के लिए तरस गया था ये अंग्रेज गेंदबाज, लंबे इंतजार पर अब लगा ब्रेक
Advertisement
trendingNow12605171

भारत का वीजा पाने के लिए तरस गया था ये अंग्रेज गेंदबाज, लंबे इंतजार पर अब लगा ब्रेक

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को भारत दौरे के लिए आखिरकार वीजा मिल गया है. अब वह शुक्रवार को अपनी टीम के साथ कोलकाता की यात्रा कर सकेंगे, जहां बुधवार को टीम इंडिया के खिलाफ पहला टी20 होना है.

भारत का वीजा पाने के लिए तरस गया था ये अंग्रेज गेंदबाज, लंबे इंतजार पर अब लगा ब्रेक

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को भारत दौरे के लिए आखिरकार वीजा मिल गया है. अब वह शुक्रवार को अपनी टीम के साथ कोलकाता की यात्रा कर सकेंगे, जहां बुधवार को टीम इंडिया के खिलाफ पहला टी20 होना है. पाकिस्तानी मूल के साकिब महमूद के वीजा में देरी हो रही थी, जिसके कारण वह यूएई में लगे टीम के ट्रेनिंग कैंप का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे.

वीजा पाने के लिए तरस गया था ये अंग्रेज गेंदबाज

हालांकि टीम के अन्य सदस्यों आदिल राशिद और रेहान अहमद को जल्दी ही वीजा मिल गया था. साल 2019 में जब इंग्लैंड लॉयंस की टीम भारत के दौरे पर थी, तब भी साकिब महमूद को ऐसी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. साल 2024 में जब लंकाशायर की टीम एक प्री-सीजन कैंप के लिए भारत में थी, तब भी साकिब महमूद भारत नहीं आ पाए थे.

शोएब बशीर को भी करना पड़ा था इंतजार

वहीं, ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को भी पिछले साल वीजा प्रक्रियाओं में देरी के कारण हैदराबाद के पहले टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा था. साकिब महमूद को इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी सलाहकार जेम्स एंडरसन द्वारा अबु धाबी में चलाए जा रहे तेज गेंदबाजी कैंप का हिस्सा बनना था, जिसमें जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, ब्राइडन कार्स और मार्क वुड हिस्सा ले रहे थे, लेकिन भारतीय दूतावास में पासपोर्ट होने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाए.

22 जनवरी से शुरू होगी टी20 सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा. दोनों देशों के बीच ये टी20 सीरीज 22 जनवरी से 2 फरवरी तक खेली जाएगी. टी20 सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज 6 फरवरी से 12 फरवरी तक खेली जाएगी.

भारत बनाम इंग्लैंड

टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 मैच - 22 जनवरी, शाम 7.00 बजे, कोलकाता

दूसरा टी20 मैच - 25 जनवरी, शाम 7.00 बजे, चेन्नई

तीसरा टी20 मैच - 28 जनवरी, शाम 7.00 बजे, राजकोट

चौथा टी20 मैच - 31 जनवरी, शाम 7.00 बजे, पुणे

पांचवां टी20 मैच - 2 फरवरी, शाम 7.00 बजे, मुंबई

वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे मैच - 6 फरवरी, दोपहर 1.30 बजे, नागपुर

दूसरा वनडे मैच - 9 फरवरी, दोपहर 1.30 बजे, कटक

तीसरा वनडे मैच - 12 फरवरी, दोपहर 1.30 बजे, अहमदाबाद

Trending news