Mohammed Siraj vs Travis Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हमेशा काफी रोमांचक होता है. इसमें प्लेयर्स के बीच भिड़ंत तो होती ही है, फैंस भी पीछे नहीं रहते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा दोनों देशों के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला.
Trending Photos
Mohammed Siraj vs Travis Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हमेशा काफी रोमांचक होता है. इसमें प्लेयर्स के बीच भिड़ंत तो होती ही है, फैंस भी पीछे नहीं रहते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा दोनों देशों के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला. एडिलेड में मैच के दूसरे दिन ट्रैविस हेड को क्लीन बोल्ड करने के बाद मोहम्म सिराज ने उन्हें पवेलियन की ओर जाने का इशारा किया. इसके बाद तो पूरे स्टेडियम का माहौल गर्म हो गया.
हेड का तूफानी शतक
ट्रैविस हेड हमेशा की तरह भारत के खिलाफ तूफानी अंदाज में बैटिंग कर रहे थे. उन्होंने 111 गेंद पर ही शतक ठोक दिया. यह डे नाइट टेस्ट इतिहास का सबसे तेज शतक है. हेड 141 गेंद पर 140 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और 4 छक्के लगाए. इस साल ब्रिस्बेन में डे-नाइट टेस्ट के दौरान वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए थे.
सिराज ने किया क्लीन बोल्ड
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 82वें ओवर में गेंदबाजी के लिए मोहम्मद सिराज आए. हेड ने उनकी पहली गेंद पर चौका लगाया और फिर तीसरी बॉल जोरदार सिक्स लगाया. सिराज इससे काफी गुस्से में आ गए. उन्होंने चौथी बॉल यॉर्कर फेंकी और हेड क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद सिराज ने उन्हें पवेलियन की ओर जाने का इशारा किया तो हेड ने भी रिप्लाई में कुछ कहा. दोनों की तनातनी को देखकर एडिलेड ओवल में बैठे फैंस भी हैरान हो गए.
The end of a sensational innings! #AUSvIND pic.twitter.com/kEIlHmgNwT
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2024
सिराज की हूटिंग
एडिलेड ट्रैविस हेड का होमग्राउंड है. सिराज ने उनके घरेलू मैदान पर उनसे ही पंगा ले लिया. यह ऑस्ट्रेलियाई फैंस को पसंद नहीं आया. वे शर्मनाक हरकत पर उतर आए. ऑस्ट्रेलियाई दर्शक सिराज की हूटिंग करने लगे. सिराज के हाथ में बॉल जाते ही वह 'बू-बू' करने लगे. इससे सिराज परेशान हो गए. हालांकि, उन्होंने कुछ देर बाद मिचेल स्टार्क को आउट करके बदला ले लिया.
ये भी पढ़ें: भारतीय बॉलर्स पर टूट पड़े ट्रैविस हेड, तूफानी शतक से रचा इतिहास, स्पेशल सेलिब्रेशन भी हुआ वायरल
गावस्कर को नहीं आया पंसद
सिराज का आक्रामक रवैया भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पसंद नहीं आया. कमेंट्री के दौरान उन्होंने कहा, ''सामने वाले बल्लेबाज ने 140 रन बनाए और आपने इस तरह का सेंड ऑफ दिया. इसकी जरूरत नहीं थी. अगर आप उन्हें आउट करने के बाद तालियां बजाते तो फैंस आपके लिए खड़े हो जाते. आपकी तारीफ करते.'' दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच और पूर्व ओपनर जस्टिन लैंगर ने कमेंट्री करते हुए कहा, ''ऑस्ट्रेलियाई फैंस का यह रवैया सिराज का पूरे मैच में पीछा करेगा. उन्होंने ऐसा करके बड़ी गलती कर दी.''
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में डर का दूसरा नाम बुमराह...वसीम अकरम से तुलना, फैन बना पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी
भारतीय फैंस का मिला साथ
सिराज को इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने खरीदा है. गुजरात ने सिराज के लिए पोस्ट किया और कहा कि उनके साथ करोड़ों लोग हैं. वहीं, अन्य आईपीएल टीमों ने भी सिराज के सपोर्ट में पोस्ट किया. इसके अलावा सोशल मीडिया पर फैंस का भी साथ सिराज को मिला है.
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) December 7, 2024
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) December 7, 2024
— (@jod_insane) December 7, 2024
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2024
— Anshu (@anshuxdt) December 7, 2024
— Sarcasm (@sarcastic_us) December 7, 2024