IND vs NZ: भारतीय सेलेक्टर्स के इस फैसले से मिला बड़ा संकेत, टीम इंडिया में अब कभी नजर नहीं आएगा ये धाकड़ खिलाड़ी!
Advertisement

IND vs NZ: भारतीय सेलेक्टर्स के इस फैसले से मिला बड़ा संकेत, टीम इंडिया में अब कभी नजर नहीं आएगा ये धाकड़ खिलाड़ी!

India VS New Zealand: टीम इंडिया का एक धाकड़ खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही टीम से बाहर चल रहा है. ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं बन सका है. 

Photo (Twitter)

India VS New Zealand T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एक दिग्गज खिलाड़ी अपनी जगह बनाने में नाकाम रहा है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2022 के बाद सालों बाद टीम इंडिया में वापसी की थी, लेकिन ये खिलाड़ी आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के लिए खेलता दिखाई दिया है. इस टूर्नामेंट से बाद वह एक बार भी टीम के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बन सका है. इस खिलाड़ी का करियर अब लगभग खत्म माना जा रहा है. 

लगभग खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर 

आईपीएल 2022 के बाद 37 साल के दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टीम इंडिया में वापसी की थी और टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भी स्क्वॉड का हिस्सा बने थे. इस टूर्नामेंट में वह हालांकि पूरी तरह फ्लॉप रहे थे और अब एक बार फिर वह टीम से गायब हो गए हैं. दिनेश कार्तिक ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. 

टी20 वर्ल्ड कप में रहे फ्लॉप 

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी छाप नहीं छोड़ सके थे. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की 3 पारियों में 4.66 की औसत से सिर्फ 14 रन ही बनाए थे. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के इस खराब खेल के बाद उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से भी बाहर किया गया था. वह सेमीफाइनल मैच में भी अपनी जगह नहीं बना सके थे. 

एशिया कप 2022 में भी मिली जगह 
 
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) एशिया कप 2022 में भी टीम इंडिया का हिस्सा बनने में कामयाब रहे थे. इस टूर्नामेंट में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया की पहली पसंद भी रहे, लेकिन इस टूर्नामेंट में भी वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. दिनेश कार्तिक भारत के लिए अभी तक 60 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 26.38 की औसत से 686 रन ही बनाए हैं. वह टीम इंडिया के लिए 26 टेस्ट और 94 वनडे मैच भी खेल चुके हैं.  

IPL 2022 से बदल गई थी किस्मत

आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) का हिस्सा थे. दिनेश कार्तिक 37 साल के हो चुके हैं. इस उम्र में भी उन्होंने अपनी फुर्ती से युवा प्लेयर्स को फेल कर दिया था. आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने 16 मैचों में 55.00 की औसत से 330 रन बनाए. आईपीएल में कार्तिक के शानदार प्रदर्शन ने ही उन्हें टीम इंडिया में जगह दिलाई थी.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं
 

Trending news