IND vs AUS: टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इतनी बड़ी गलती कैसे कर दी? पुजारा ने लिया आड़े हाथों
Advertisement
trendingNow12548692

IND vs AUS: टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इतनी बड़ी गलती कैसे कर दी? पुजारा ने लिया आड़े हाथों

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे दिन टीम इंडिया की गेंदबाजी रणनीति पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को ट्रेविस हेड की कमजोरी पता है फिर भी वहां गेंदबाजी नहीं की.

IND vs AUS: टीम इंडिया के गेंदबाजों ने इतनी बड़ी गलती कैसे कर दी? पुजारा ने लिया आड़े हाथों

India vs Australia: बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन 141 गेंद पर 140 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 157 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रहा. भारत ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 128 रन बनाए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया से अभी 29 रन पीछे है. टीम इंडिया की बॉलिंग पर भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने आलोचना की है.

पुजारा ने की आलोचना

भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ट्रेविस हेड को शॉर्ट-पिच गेंदें करने में नाकाम रहने को लेकर भारतीय गेंदबाजों की जमकर आलोचना की. पुजारा ने हेड के पसंदीदा ऑफ साइड में गेंद करके रन बनाने का मौका देने के लिए भी भारतीय गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया. दिन का खेल खत्म होने के बाद पुजारा ने साफ शब्दों में कहा कि टीम को हेड की कमजोरी के बारे में पता है, फिर भी वहां गेंदबाजी नहीं हुई.

भारत को पता है हेड की कमजोरी

पुजारा ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'हेड की कमजोरी शॉर्ट-पिच गेंदें हैं, जो विपक्षी टीम को अच्छी तरह से पता है. हमने देखा कि उसे केवल दो-तीन शॉर्ट पिच गेंद ही की गई. वे (भारतीय तेज गेंदबाज) इसका बेहतर उपयोग कर सकते थे.' उन्होंने कहा, 'वह ऑफ साइड पर हावी होकर खेलता है और हमें उस पर अंकुश लगाने की जरूरत थी. उसके लिए ऑफ साइड पर छह की बजाय पांच फील्डर्स लगाना बेहतर रणनीति होती.'

बॉलिंग कोच ने दिया बयान

टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने स्वीकार किया कि भारतीय गेंदबाज अपनी रणनीति पर पूरी तरह से अमल नहीं कर पाए, जिससे हेड को हावी होने का मौका मिला. उन्होंने कहा, 'वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो केवल रन बनाना चाहता है. एक गेंदबाज के रूप में वह आपको दबाव में रखता है, इसलिए हर गेंद पर आपके प्रदर्शन की परीक्षा होती है. उसे शुरू में संघर्ष करना पड़ा लेकिन इसके बाद वह हावी हो गया और हम पर दबाव बना दिया.' मोर्कल ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि हम अपनी रणनीति पर पूरी तरह से अमल नहीं कर पाए. हम शायद प्लान ए से प्लान बी की ओर बढ़ रहे थे. हमें इस क्षेत्र में बेहतर बनने की जरूरत है.'

Trending news