IPL नीलामी में सबसे महंगा बिक सकता है ये खिलाड़ी, खड़े-खड़े गेंद को पहुंचाता है स्टेडियम के बाहर
Advertisement
trendingNow11484479

IPL नीलामी में सबसे महंगा बिक सकता है ये खिलाड़ी, खड़े-खड़े गेंद को पहुंचाता है स्टेडियम के बाहर

IPL की मिनी नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी. ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. मिनी नीलामी में 2 करोड़ की मूल कीमत वाला ये स्टार ऑलराउंडर आकर्षण का केंद्र होगा.

IPL नीलामी में सबसे महंगा बिक सकता है ये खिलाड़ी, खड़े-खड़े गेंद को पहुंचाता है स्टेडियम के बाहर

IPL Mini Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मिनी नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी. ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. मिनी नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन आकर्षण का केंद्र होंगे. ग्रीन की मूल कीमत 2 करोड़ है. फ्रैंचाइजी उन्हें खरीदने के लिए मोटी बोली लगा सकती हैं. 

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में गेंदबाजी ऑलराउंडर की सख्त दरकार रहती है और ऐसे में ग्रीन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. दो या तीन फ्रैंचाइजी ग्रीन पर 15 से 17 करोड़ तक का दांव लगा सकती हैं. कैमरन ग्रीन पर चेन्नई सुपरकिंग्स की खासतौर से निगाहें होंगी.

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके के लिए आईपीएल का 2022 का सीजन बेहद खराब रहा था. टीम को 14 मैचों में से सिर्फ 4 में जीत मिली थी. सीएसके के पर्स में 20.45 करोड़ रुपये हैं. वह सात खिलाड़ियों को अपने पाले में कर सकती है. ग्रीन उनमें से एक खिलाड़ी हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर ने कुछ माह पहले भारत में खेले गए टी20 सीरीज के तीन मैचों में 215 के स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए थे. 

सीएसके क्यों ग्रीन पर लगा सकती है दांव

CSK के पास रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के रूप में सलामी बल्लेबाज हैं. दोनों खिलाड़ी धीमी शुरुआत करने और फिर तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. सीएसके के ये दोनों बल्लेबाज स्पिन को तो अच्छा खेलते हैं लेकिन स्विंग गेंदबाजों के सामने जूझते नजर आए हैं. ग्रीन के आने से सीएसके को ये फायदा होगा कि बीच के ओवर में वह तेज गति से रन बना सकेगी. सीएसके चाहे तो ग्रीन और गायकवाड़ से ओपनिंग करा सकती है. कॉनवे जो स्पिनरों को अच्छा खेलते हैं, उनका इस्तेमाल मिडिल ऑर्डर में हो सकता है. 

ग्रीन युवा हैं. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबा टिकने वाले हैं. वह सीएसके के साथ भी लंबे समय तक जुड़े रह सकते हैं. 23 साल का ये ऑलराउंडर हर गुजरते दिन के साथ बेहतर ही होगा. कैमरन ग्रीन पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के भी रिप्लेसमेंट हो सकते हैं. 

ब्रावो ने अपने करियर की शुरुआत बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर की थी. लेकिन बाद में वह डेथ बॉलर बन गए. उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डेथ बॉलर्स में होती है. अब जब वह संन्यास ले चुके हैं तो सीएसके को उनके जैसे ही ऑलराउंडर की जरूरत है. उनकी कमी को ग्रीन पूरी कर सकते हैं. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

 

Trending news