एडिलेड में सीरीज बराबर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हौसले बुलंद हैं. टीम की नजरें ब्रिस्बेन में होने वाले तीसरे टेस्ट को जीतकर बढ़त बनाने पर हैं. इस मैच के लिए मेजबान टीम ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है.
Trending Photos
Australia Playing 11 for 3rd Test vs India: एडिलेड में सीरीज बराबर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हौसले बुलंद हैं. टीम की नजरें ब्रिस्बेन में होने वाले तीसरे टेस्ट को जीतकर बढ़त बनाने पर हैं. इस मैच के लिए मेजबान टीम ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. टीम में खूंखार पेसर जोश हेजलवुड की वापसी हुई है. उनके स्कॉट बोलैंड की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.
खूंखार पेसर की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि की है कि प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ब्रिसबेन में भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण तीसरे टेस्ट के लिए चोट से उबरकर वापसी करेंगे. हेजलवुड साइड इंजरी का शिकार हुए, जिसके बाद उन्हें एडिलेड में हुए पिंक बॉल टेस्ट से बाहर होना पड़ा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में बराबरी कर ली. हेजलवुड गाबा में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं और तीसरे टेस्ट के लिए उन्होंने स्कॉट बोलैंड की जगह ली है.
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 13, 2024
जमकर बहाया पसीना
32 साल के जोश हेजलवुड खिलाड़ी ने क्वींसलैंड की चिलचिलाती धूप में अपने लंबे समय के साथी मिचेल स्टार्क के साथ 45 मिनट तक अभ्यास किया. दोनों ने टेस्ट टीम के सदस्य जोश इंग्लिस और क्वींसलैंड के बल्लेबाज लैचलन हर्न को गेंदबाजी की. बॉलिंग कोच डैन विटोरी भी सेकेंडरी ट्रेनिंग सेशन के लिए मौजूद थे.
तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डोगेट, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.
भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.