भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट कल यानी शुक्रवार से एडिलेड में खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था.
Trending Photos
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट कल यानी शुक्रवार से एडिलेड में खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था. पहले टेस्ट में जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. अब टीम इंडिया की नजरें एडिलेड में होने वाले डे नाइट टेस्ट मैच जीतने पर है.
ऑस्ट्रेलिया ने किया अपनी खतरनाक Playing XI का ऐलान
एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा की. टीम में एकमात्र बदलाव यह हुआ कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को शामिल किया गया. एडिलेड ओवल में भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद से होने वाले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बाकी और कोई बदलाव नहीं किया गया.
(@cricketcomau) December 5, 2024
जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेन के कारण बाहर
ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को साइड स्ट्रेन के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बरकरार रखी है. स्कॉट बोलैंड दूसरे टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे. यह तेज गेंदबाज 2023 एशेज के बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहा है. पर्थ में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई खेमे के बीच कथित मतभेद की कुछ अफवाहें थीं. कई लोगों ने अनुमान लगाया कि जोश हेजलवुड के दूसरे टेस्ट में न खेलने का कारण पहले टेस्ट में 295 रन से हार के बाद प्रेस-कॉन्फ्रेंस में की गई उनकी टिप्पणी थी.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में मतभेद के दावे खारिज
कप्तान कमिंस समेत कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मतभेद के ऐसे दावों को खारिज कर दिया. 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के बाद एडिलेड में बोलैंड का यह दूसरा गुलाबी गेंद टेस्ट होगा. बोलैंड ने उस मैच में तीन विकेट लिए थे. इस बीच, गुलाबी गेंद टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. कप्तान रोहित शर्मा की टीम में वापसी के साथ, शुभमन गिल अंगूठे की चोट से उबर चुके हैं, टीम में कुछ बदलाव होने की उम्मीद है. रोहित की वापसी के साथ दूसरे टेस्ट के लिए भारत के ओपनिंग स्लॉट को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है.
एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड.