IND vs AUS: रोहित शर्मा के जख्मों पर एडम गिलक्रिस्ट ने छिड़का नमक, बोले - गुड नाइट...
Advertisement
trendingNow12547082

IND vs AUS: रोहित शर्मा के जख्मों पर एडम गिलक्रिस्ट ने छिड़का नमक, बोले - गुड नाइट...

एडिलेड टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला, जो छठे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. वह सिर्फ 3 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर LBW हो गए. रोहित शर्मा के इस जख्म पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने नमक छिड़कने का काम किया.

IND vs AUS: रोहित शर्मा के जख्मों पर एडम गिलक्रिस्ट ने छिड़का नमक, बोले - गुड नाइट...

Adam Gilchrist Comment on Rohit Wicket: एडिलेड टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला, जो छठे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे. वह सिर्फ 3 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर LBW हो गए. रोहित शर्मा के इस जख्म पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने नमक छिड़कने का काम किया. बता दें कि रोहित शर्मा ने ओपनिंग का त्याग किया और छठे नंबर पर बैटिंग के लिए आए. वो इसलिए क्योंकि रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले टेस्ट में ओपनिंग की और शानदार प्रदर्शन किया.

क्या बोले गिलक्रिस्ट?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को लगता है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का अगला पैर फंस गया था, जिसके कारण एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुलाबी गेंद के टेस्ट के पहले दिन स्कॉट बोलैंड की गेंद पर वह एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. बताते चलें कि रोहित 6 साल बाद मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आए, जो 2019 के बाद से लगातार ओपनिंग ही कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम चोटिल होने के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हुए जोश हेजलवुड की जगह प्लेइंग इलेवन में बोलैंड के एकमात्र बदलाव के साथ मैच खेलने उतरी, जिन्होंने रोहित का बड़ा विकेट दिलाया

'गुड नाइट...'

गिलक्रिस्ट ने कमेंट्री करते हुए कहा, 'हेजलवुड पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे, लेकिन उनके रिप्लेसमेंट के रूप में बोलैंड का यहां खेलना बुरा नहीं है. बोलैंड लंबे हैं, लेकिन आपको आश्चर्य होता है कि अगर हेजलवुड होते तो गेंद स्टंप पर लगती या नहीं. बोलैंड में गेंद को स्किड करने की क्षमता है. यहां (रोहित के विकेट पर) ऐसा ही हुआ. रोहित शर्मा का अगला पैर फंस गया था और यह गुड नाइट थी.'

ऐसे आउट हुए रोहित

पारी के 26वें ओवर में बोलैंड ने ऑफ साइड के बाहर एक गुड लेंथ गेंद फेंकी, जो तेजी से अंदर की ओर आई और सीधा पैड पर जा लगी. रोहित डिफेंस करने के चक्कर में अपनी क्रीज में ही जमे रह गए. अंपायर ने बिना समय गंवाए अपनी उंगली उठा दी और बोलैंड और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खुशी से जश्न मनाने लगे.

Trending news