Advertisement
trendingPhotos1224824
photoDetails1hindi

Daily Laxmi Puja: सिर पर बना रहे मां लक्ष्मी का हाथ तो नियमित ऐसे करें धन की देवी की पूजा, मिलेगा खूब पैसा

Laksmi Puja Tips: हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि उसे जीवन में हर सुख-सुविधा प्राप्त हो. इसके लिए वे खूब मेहनत करता है. भागदौड़ करता है. पूजा-पाठ और कई तरह के उपाय करते हैं. लेकिन कई बार उन सब के बावजूद व्यक्ति को धन-संपदा आदि नहीं मिल पाता. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज हम कुछ ऐसी बातों को जानेंगे, जिन्हें नियमित रूप से मां लक्ष्मी की पूजा करते समय ध्यान रखना जरूरी है. 

 

1/5

कमल भी है बेहद प्रिय-  मां लक्ष्मी को कमल का फूल बेहद प्रिय है. इसलिए मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कमलगट्टे का प्रयोग जरूर करें. पूजा के बाद इसे संभालकर अपने पर्स में रख लें. इसके अलावा गोमती च्रक भी पर्स में रख सकते हैं. इससे भी धन की प्राप्ति होती है. 

 

2/5

इस उपाय का भी ध्यान रखें- जेब में गोमती चक्र, पीपल का पत्ता या कौड़ियां खंडित हो जाएं, तो उसे तुरंत पानी में प्रवाह कर दें. इसके बाद इन वस्तुओं की विधि-विधान से पूजा करके फिर से पर्स में रख लें. इसके साथ ही, जेब में अश्लील तस्वीरें न रखें. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. 

 

3/5

पीपल के पेड़ का करें ये उपाय- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पीपल के पेड़ पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए धन प्राप्ति के लिए शनिवार को पीपल का पत्ता घर ले आएं. इसके बाद पीपल के पत्ते को नारायण मंत्र से अभिमंत्रित करके पर्स में रख लें. इससे धन संबंधित परेशानियों से छुटकारा मिलता है. 

 

4/5

मां लक्ष्मी को अर्पित करें कौड़ी- ज्योतिष शास्त्र में मां लक्ष्मी को कौड़ी अत्यंत प्रिय है. इसे मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी और कौड़ी समुद्र मंथन के दौरान प्रकट हुए थे. इसलिए पूजा के दौरान अगर मां लक्ष्मी को कौड़ियां अर्पित की जाएं, तो  वे जल्द प्रसन्न हो जाती हैं. इसके बाद मां से प्रार्थना करें कि आप पर मां की कृपा हमेशा बनी रहे और अपार धन की प्राप्ति हो. 

 

5/5

हर सुख-सुविधा के लिए यूं करें पूजा- अगर आप भी लाइफ में खूब सारा पैसा और समृद्धि आदि चाहते हैं, तो मां लक्ष्मी की पूजा के कुछ नियमों को ध्यान रखना जरूरी है. अगर इन्हें पूरी श्रद्धा से किया जाए, तो धन प्राप्ति में सहायक होते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि ये उपाय किसी के अहित करने का इस्तेमाल न करें. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़