Advertisement
trendingPhotos2052955
photoDetails1hindi

Ram Mandir Ayodhya: 2100 किलो का घंटा, 108 फीट लंबी धूपबत्ती, जानें राम मंदिर के लिए देशभर से क्या-क्या आ रहा है

Ram Mandir Ayodhya: जिस घड़ी का कई लोगों को बहुत समय से इंतजार था वो कुछ दिनों में आने वाली है. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इसके लिए सरकार, प्रशासन और देशभर के लोग कड़ी मेहनत कर रहे हैं. जैसे-जैसे 22 जनवरी की तारीख पास आती जा रही है लोगों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देशभर से लोगों ने दान किया है. कई लोगों ने राम मंदिर के लिए बहुत सारी विशेष पूजा सामग्री और भोग के लिए व्यंजन भेजे हैं. आइए जानते हैं कहां-कहां से क्या-क्या चीजें आ रही हैं. 

 

1. 108 फीट लंबी धूपबत्ती

1/5
1. 108 फीट लंबी धूपबत्ती

राम मंदिर के लिए लोगों ने कई सारी चीजें भेजी हैं. इन्हीं मे से एक है 108 फीट लंबी धूपबत्ती जिसका वजन करीब 3,610 किलो है. इस धूपबत्ती को गुजरात से अयोध्या सड़क के रस्ते से भेजा गया है. इसे बनाने के लिए कई महीनों का समय लगा है. बताया जा रहा है कि ये धूपबत्ती 1 से 1.5 महीने तक लगातार जलेगी.

 

2. 44 फीट ऊंचा ध्वजा दंड

2/5
2. 44 फीट ऊंचा ध्वजा दंड

राम मंदिर के शिखर पर अहमदाबाद में बना 44 फीट ऊंचा ध्वजा दंड लगाया जाएगा. इसका वजन करीब 5.5 टन है. 8 महीने पहले से ये ध्वजा दंड बनाया जा रहा था. 5 जनवरी को गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने इस 44 फीट के ध्वजा दंड को अयोध्या के लिए रवाना किया था.

 

3. सबसे बड़ी दीया

3/5
3. सबसे बड़ी दीया

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे देश में दीपक जलाए जाएंगे. लेकिन एक दीपक ऐसा है जो काफी खास माना जा रहा है. राउरकेला ओडिशा में सबसे बड़ा दीपक तैयार किया जा रहा है. इस दीपक को बनाने में करीब 500 किलो मिट्टी, 50 बांस, 2 पुट्टी के कट्टे का इस्तेमाल किया गया है. बताया जा रहा है कि इस दीपक में 6-7 हजार घी डाला जा सकता है. ये दीया 18 जनवरी को तैयार हो जाएगा.

 

4. 2100 किलो का घंटा

4/5
4. 2100 किलो का घंटा

राम मंदिर में 2100 किलो का घंटा लगाया जाएगा जो मंदिर की सुंदरता को और बढ़ाएगा. इसे बनाने में करीब 4 साल का समय लगा है. इसे अष्टधातु से तैयार किया गया है और इस घंटे की ऊंचाई 6 फीट और चौड़ाई 5 फीट है. इस घंटे से निकलने वाली आवाज काफी दूर तक सुनाई देगी.

 

5. 200 किलो लड्डू

5/5
5. 200 किलो लड्डू

राम मंदिर के लिए श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा से 200 किलो लड्डू अयोध्या भेजे जाएंगे. ये लड्डू खास मेवा, मिश्री, केसर से मकर संक्रांति के दिन तैयार किए जाएंगे.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़