Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2052981
photoDetails1rajasthan

Ram Mandir Inauguration: रामलला के लिए जल से लेकर घी तक, जानें देश के किस कोने से क्या आया...

Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है. इस कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाने के लिए देश के कोने-कोने से कुछ न कुछ अयोध्या लाया जाया जा रहा है. 

वडोदरा की अगरबत्ती

1/6
वडोदरा की अगरबत्ती

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए गुजरात के वडोदरा से 108 फीट लंबी और 3500 किलो की अगरबत्ती लाई गई है जो 45 दिनों तक राम मंदिर के परिसर में महकेगा.  

वडोदरा का दीपक

2/6
वडोदरा का दीपक

राम भक्त अरविंद भाई पटेल गुजरात के वडोदरा से 1100 किलो का एक विशाल श्री राम दीपक अयोध्या लेकर आ रहे हैं, जिसकी ऊंचाई 9.15 फुट और परिधि आठ फुट है.   

 

जोधपुर का घी

3/6
जोधपुर का घी

राम मंदिर की पहली आरती के लिए राजस्थान के जोधपुर से 600 किलो शुद्ध देशी घी अयोध्या भेजा गया है. 

अभिषेक के लिए जल

4/6
अभिषेक के लिए जल

प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर प्रभु श्री राम की मूर्ति का जलाभिषेक करने के लिए नेपाल समेत देश की प्रमुख और पवित्र नदियों का जल एकत्र किया गया है. 

अष्टधातु का घंटा

5/6
अष्टधातु का घंटा

रामलला के भव्य मंदिर के लिए राजस्थान के जलेसर में बना अष्टधातु का घंटा अयोध्या लाया गया है, जिसका वजन करीब 2400 किलो है. 

छत्तीसगढ़ का चावल

6/6
छत्तीसगढ़ का चावल

भगवान श्री राम के ननिहाल यानी छत्तीसगढ़ से मायरा के रूप में 300 टन सुगंधित चावल लाया गया है, जिसे यहां पहुंचने वाले 30 लाख से ज्यादा भक्त भोग के रूप में ग्रहण करेंगे.