Furniture Shopping Astrology: घर को सजाने में फर्नीचर का महत्वपूर्ण स्थान होता है. जितना बढ़िया फर्नीचर होगा, उतना ही घर की खूबसूरती में चार-चांद लग जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, फर्नीचर की खरीदारी करते समय दिनों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. गलत दिन खरीदारी करने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है और घर की आर्थिक स्थिति गड़बड़ाने लगती है.
सपनों के घर को सजाना किसे अच्छा नहीं लगता है. हर कोई चाहता है कि घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए हर तरह का सामान मौजूद हो. इनमें फर्नीचर का खास रोल होता है.
घर में अच्छा फर्नीचर हो तो घर की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है. हालांकि, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर के लिए फर्नीचर खरीदने के लिए दिनों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.
ऐसा न करने में घर में परेशानियां होनी शुरू हो सकता है. अक्सर लोग फर्नीचर खरीदते समय दिन और वार का ध्यान नहीं रखते, लेकिन ऐसा करना काफी जरूरी होता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार, बुधवार और शुक्रवार के दिन फर्नीचर को खरीदना काफी शुभ माना जाता है. इससे घर में बरकत आती है और सुख-समृद्धि बने रहती है.
फर्नीचर को कभी भी मंगलवार, शनिवार या अमावस्या के दिन नहीं खरीदना चाहिए. ये दिन फर्नीचर के खरीदारी के हिसाब से अशुभ माने जाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़