Happy Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा पर इन शुभकामना संदेशों को भेजकर गुरुओं का व्यक्त करें आभार
Advertisement
trendingNow11254574

Happy Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा पर इन शुभकामना संदेशों को भेजकर गुरुओं का व्यक्त करें आभार

Happy Guru Purnima 2022 Wishes: आषाढ़ पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में भी मनाया जाता है. ये दिन गुरुओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था. 

 

फाइल फोटो

Guru Purnima 2022 Wishes and Quotes: हर माह आने वाली पूर्णिमा का अपना अलगग महत्व होता है. आषाढ़ माह की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस दिन महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था. इस दिन को व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि वेद व्यास ने महाभारत और चारों वेदों की रचना की थी. आज के दिन वेद व्यास की पूजा का विधान है. साथ ही, इस दिन अपने गुरुओं की पूजा और उनके प्रति श्रद्धा अर्पित करने का दिन होता है. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन गुरुओं को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा-अर्चना की जाती है. साथ ही, उनका आशीर्वाद पाने के लिए मंत्र जाप भी किया जाता है. इस दिन दान का भी विशेष महत्व है. मान्यता है कि इस दिन किया गया दान और स्नान से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. गुरु पूर्णिमा के दिन आप भी अपने गुरु ये शुभकामना संदेश भेजकर गुरु पूर्णिमा की बधाई दे सकते हैं. 

गुरु पूर्णिमा पर भेजे ये बधाई संदेश

गुरु आपके उपकार का
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरे अनमोल

सही क्या, गलत क्या, ये सबक पढ़ते है आप
झूठ क्या और सच क्या ये समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ, राह सरल बनाते हैं आप

गुरु बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है।
गुरु पूर्णिमा 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय.
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय..
गुरु पूर्णिमा 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुदेवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः
Happy Guru Purnima 2022 

मां-बाप की मूरत है गुरु !
कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु !
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से,
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम।

जिसे देता हैं हर व्यक्ति सम्मान, जो करता हैं वीरों का निर्माण,
जो बनाता हैं इंसान को इंसान, ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम

नई राह दिखा कर हमको, सभी संशय मिटाता है
ज्ञान के सागर से भरा, बस वही गुरु कहलाता है

हरिहर आदिक जगत में पूज्य देव जो कोय,
सदगुरु की पूजा किए सबकी पूजा होय!
हैप्पी गुरु पूर्णिमा.

वक्त भी सिखाता है टीचर भी
पर दोनों में अंतर इतना है कि टीचर लिखाकर इम्तिहान लेता है
और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है
शुभ गुरु पूर्णिमा 2022

गुरु की महिमा न्यारी है,
अज्ञानता को दूर करके.
ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरु की महिमा न्यारी है…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2022

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

 

Trending news