मेष-वृश्चिक के लिए शुभ रहेगा ये सप्‍ताह, साप्‍ताहिक टैरो राशिफल से जानें अपना लक
Advertisement
trendingNow12126933

मेष-वृश्चिक के लिए शुभ रहेगा ये सप्‍ताह, साप्‍ताहिक टैरो राशिफल से जानें अपना लक

Weekly Tarot Card Reading in Hindi: फरवरी का अंत और मार्च की शुरुआत में सूर्य-गुरु नक्षत्र परिवर्तन कर रहे हैं. वहीं कुंभ राशि में त्रिग्रही योग भी बन रहा है. ये योग कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ हैं. 

मेष-वृश्चिक के लिए शुभ रहेगा ये सप्‍ताह, साप्‍ताहिक टैरो राशिफल से जानें अपना लक

Satahik Tarot Rashifal: साप्‍ताहिक टैरो राशिफल के अनुसार इस सप्‍ताह मेष और वृश्चिक राशि वालों को शुभ फल मिलेंगे. वहीं सिंह, तुला राशि के जातकों को कुछ मामलों में सतर्कता बरतनी चाहिए. वरना नुकसान हो सकता है. आइए साप्‍ताहिक टैरो राशिफल से जानते हैं मेष से मीन राशि का राशिफल. 

मेष राशि: टैरो कार्ड्स के अनुसार आर्थिक लाभ होगा. आय के नए स्‍त्रोत आपको बहुत लाभ देंगे. सेहत भी अच्‍छी रहेगी. कहीं से अच्‍छी खबर मिल सकती है. किसी भी मामले में शॉर्टकट ना लेना ही बेहतर रहेगा. 

वृषभ राशि: टैरो कार्ड्स के अनुसार आप व्‍यस्‍त रहेंगे. एकसाथ कई काम होने से आपको समय का पता ही नहीं चलेगा. लेकिन आपको इससे लाभ भी होगा. खर्च बढ़े हुए रहेंगे. धन की आवक कम रह सकती है. 

मिथुन राशि: टैरो कार्ड्स के अनुसार इस सप्‍ताह आपको घर में कुछ समस्‍या हो सकती है. तनाव-झगड़े का माहौल रह सकता है. आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है. धन लाभ होने के योग हैं. 

कर्क राशि: टैरो कार्ड्स के अनुसार आपको करियर में नए मौके मिल सकते हैं. लिहाजा हिम्‍मत ना हारें और जुटे रहें. लव लाइफ में समस्‍या हो सकती है. वाणी पर संयम रखें और अपनी सेहत का ख्‍याल रखें. 

सिंह राशि: टैरो कार्ड्स के अनुसार आप रिश्‍तों को लेकर उलझन में रहेंगे. यह स्थिति निजी जीवन में भी रह सकती है और वर्कप्‍लेस पर भी. बेहतर है संयम से काम लें. समय का सदुपयोग करें. 

कन्या राशि: टैरो कार्ड्स के अनुसार इस सप्‍ताह कई झंझटों का सामना करना पड़ सकता है. वैवाहिक जीवन और प्रेम जीवन के मामलों में मिश्रित समय है. विद्यार्थी इधर-उधर ध्‍यान ना दें, अपनी पढ़ाई पर फोकस करें. 

तुला राशि: टैरो कार्ड्स के अनुसार इस सप्‍ताह कोई भी जोखिम भरा कार्य ना करें. ना ही बिना सोचे-समझे निवेश करें. धन हानि हो सकती है. उदासी की भावना रह सकती है. आपके अपने किसी बात पर विरोध कर सकते हैं. 

वृश्चिक राशि: टैरो कार्ड्स के अनुसार इस सप्‍ताह लाभ प्राप्ति के योग हैं. आपको एक से ज्‍यादा स्‍त्रोत से पैसा मिल सकता है. नया कार्य करेंगे. संतान से सुख मिलेगा. जो चीजें आप बदल नहीं सकते उसके बारे में सोचना बेकार है. 

धनु राशि: टैरो कार्ड्स के अनुसार इस सप्‍ताह आपके कार्य पूरे हो सकते हैं. नौकरी-व्‍यापार के लिए समय अच्‍छा है. निवेश कर सकते हैं. निजी जीवन भी अच्‍छा रह सकता है. लेकिन सेहत बिगड़ सकती है. 

मकर राशि: टैरो कार्ड्स के अनुसार समय सामान्‍य है. मीडिया मार्केटिंग से जुड़े लोगों को लाभ हो सकता है. नई योजनाएं बनाएंगे और उन पर काम करेंगे. आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. आप अपनी प्रगति से खुशी और संतुष्टि महसूस करेंगे. 

कुंभ राशि: टैरो कार्ड्स के अनुसार इस सप्‍ताह आपको राहत मिलेगी. पुरानी समस्‍याएं दूर होंगी. बेहतर होगा कि अपनी समस्‍याओं पर व्‍यवहारिक दृष्टि से सोचें और उन्‍हें दूर करें. धैर्य रखें, समय के साथ बेहतरी आएगी. 

मीन राशि: टैरो कार्ड्स के अनुसार इस सप्‍ताह धन लाभ होने के प्रबल योग हैं. पति-पत्‍नी अच्‍छा समय बिताएंगे. करियर में उन्‍नति होगी. सिंगल जातकों का विवाह तय हो सकता है. सेहत भी अच्‍छी रह सकती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news