Surya Gochar 2024 Date: ग्रहों के राजा माने जाने वाले सूर्य देव 10 दिनों बाद देवगुरू बृहस्पति की राशि धनु में प्रवेश करने जा रहे हैं. वे इस राशि में एक महीने तक रहेंगे. इस दौरान वे 3 राशियों का बेड़ापार कर देंगे.
Trending Photos
Surya Rashi Parivartan 2024: सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है. वे सकारात्मक ऊर्जा के प्रतीक हैं. वे पूरे सौरमंडल में अपनी किरणों से ऊर्जावान बनाए रखते हैं. पृथ्वी पर जीवन सूर्य देव की कृपा से ही संभव है. वे नियमित रूप से राशि परिवर्तन करते रहते हैं, जिसका असर सभी राशियों पर अलग-अलग पड़ता है.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सूर्य देव 15 दिसंबर की रात 9.56 बजे धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं. वे इस राशि में अगले वर्ष 14 जनवरी 2025 तक बने रहेंगे. धनु को देव गुरू बृहस्पति की राशि कहा जाता है, जो सबका कल्याण करने वाले ग्रह हैं. ऐसे में गुरू की राशि में आने से जातकों को सूर्य और बृहस्पति दोनों ही देवों का आशीर्वाद मिलेगा. इस गोचर की वजह से 3 राशियों को सबसे ज्यादा लाभ होने जा रहा है. आइए जानते हैं कि वे 3 भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं.
सूर्य गोचर से किन राशियों को फायदा
कुंभ राशि
सूर्य के धनु राशि में गोचर करने से इस राशि के जातकों के कई लाभ होने जा रहे हैं. इस राशि के जो जातक विदेश जाने की सोच रहे थे, उन्हें इसका सुअवसर मिल सकता है. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और पुराना कर्ज उतार सकते हैं. बच्चों की पढ़ाई की ओर से आपको अच्छी सूचना मिल सकती है.
सिंह राशि
इस राशि के जातकों का भाग्य 15 दिसंबर के बाद जोरदार पलटी मारने जा रहा है. लंबे समय से अटके हुए उनके कई काम पूरे होने शुरू हो जाएंगे. जॉब कर रहे जातकों के करियर की गाड़ी तेज स्पीड से भागने लगेगी. आप स्मार्ट तरीके से अपने टारगेट को हासिल करेंगे, जिससे बॉस आपसे खुश रहेंगे. आपकी कमाई के स्रोत बढ़ सकते हैं.
मिथुन राशि
सूर्य देव आप पर जमकर मेहरबान रहेंगे. आप जो भी काम शुरू करेंगे, उसमें आपको सफलता मिल सकती है. आपकी मेहनत से आपके वरिष्ठ अधिकारी खुश रहेंगे. आपको नए साल में कोई नई जिम्मेदारी या प्रमोशन मिल सकता है. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. प्रेम प्रसंग में लगे जोड़ों का समय अच्छा बीतेगा और वे एक साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)