Chandrama Upay:ग्रहों में चंद्रमा पृथ्वी पर रहने वालों पर जल्दी और अधिक असर करता है क्योंकि यह पृथ्वी के सबसे पास है. यह लोगों के मन और सोच को प्रभावित करने के साथ, यश और प्रतिष्ठा दिलाने का कार्य भी करता है.
Trending Photos
Chandrama ke Upay: क्रोध अधिक आना, मन व्यथित रहना, माता और मामा के साथ संबंध अच्छे न होना, अधिक भावुक होना, अकारण उलझन और बेचैनी व्यक्तिगत कुंडली में चंद्रमा की खराब और नीच की स्थिति को दर्शाता है. ग्रहों में चंद्रमा पृथ्वी पर रहने वालों पर जल्दी और अधिक असर करता है क्योंकि यह पृथ्वी के सबसे पास है. यह लोगों के मन और सोच को प्रभावित करने के साथ, यश और प्रतिष्ठा दिलाने का कार्य भी करता है.
चंद्रमा की युति पावरफुल ग्रहों के साथ होने पर व्यक्ति मजबूत मनोस्थिति का होता है, उसके जीवन में चाहे कितनी भी परेशानियां आए वह कठिनाइयों में भी स्थिरता के साथ खड़ा रहता है और उनका समाधान निकाल लेते हैं. इस लेख में कुछ आसान से उपाय बताए जा रहे हैं, जिनका प्रयोग करने से चंद्रमा को मजबूत किया जा सकता है, आइए जानते है वह उपाय
करें जरूरतमंद की सेवा
समाज में जहां कहीं भी आपको निर्धन महिलाएं मिलें, उनकी किसी न किसी तरह से मदद अवश्य करें. यदि वह बीमार हैं तो दवा लाकर दें, कभी उन्हें जरूरत के वस्त्र आदि भी दे सकते हैं.
करें संबंध मजबूत
माता और मामा का सम्मान करें और उनको खुश कर आशीर्वाद प्राप्त करें. कोशिश करें कि आपके और उनके बीच किसी भी तरह की बहस बाजी और विवाद न हो. जब भी घर के बाहर जाए तो माता जी के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लेकर जाए.
यह भी पढ़ें: वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज ने बताया घंटों काम करने के बाद Overthinking और Stress से कैसे बचा जा सकता है
करें चांदी का प्रयोग
चांदी का छल्ला, कड़ा या अंगूठी पहनें साथ ही चांदी के बर्तन में भोजन करने और पानी पिएं. खानपान के इन उपायों को करने से चंद्रमा मजबूत होने लगता है.
दूध अर्घ्य दें
पूर्णमासी के दिन गाय के दूध में पानी मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य दे, साथ ही नित्य चंद्र दर्शन जरूर करें.
अन्य उपाय
- सफेद रंग का रुमाल अपने पास रखें और घर में सफेद रंग के खुशबू वाले पौधे जैसा बेला, हरसिंगार, रातरानी आदि को लगाएं.
- स्वभाव में शालीनता लाने का प्रयास करें. अपनी गरिमा बनाए रखें, घर से निकलते समय मिश्री खाकर निकलें.
- खानपान सात्विक रखें और भोजन में सफेद चीजें जैसे दूध दही चावल आदि का उपयोग करें. चंद्रोदय के बाद रात में ज्यादा भारी भोजन न करें, दूध से बनी हुई चीजों का उपयोग करना लाभ देगा.
- व्यवहार में कुछ संशोधन करके भी चंद्रमा को मजबूत कर सकते हैं. महिलाओं और छोटे बच्चों के साथ बर्ताव ठीक रखें चाहे वह घर के हों या बाहर के.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)