Astro Remedies: छोटी-छोटी बातें भूलना या याददाश्त का कमजोर होना, इस परेशानियों से बचने के लिए करें ये 5 ज्योतिष उपाय
Advertisement
trendingNow12427452

Astro Remedies: छोटी-छोटी बातें भूलना या याददाश्त का कमजोर होना, इस परेशानियों से बचने के लिए करें ये 5 ज्योतिष उपाय

Astro Remedies To Sharpen Memory: कई व्यक्ति का जरूरी काम भी उसकी भूलने की आदत के कारण बनता काम भी बिगड़ जाता है. ऐसे में उसके पास सिर्फ पछताने के अलावा कोई और चारा नहीं रहता. ज्योतिष शास्त्र में याददाश्त को मजबूत करने के कई उपायों के बारे में बताया गया है. जानें इन उपायों के बारे में. 

 

astro remedies

Tips To Improve Memory Power: अक्सर काम की व्यस्तता के चलते कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति बहुत सी चीजें भूलने लगता है.  इसे भूलने के कारण व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस कारण उन्हें कई बार बड़े नुकसान का भी सामना करना पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे अचूक उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाने से व्यक्ति को इस भूलने की समस्या से धीरे-धीरे निजात मिल सकती है. आइए विस्तार में इन अचूक उपायों के बारे में जानें.

सूर्य देवता को करें जल अर्पित

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्यदेव को जल अर्पित करने से भूलने की बीमारी से निजात मिल सकता है.  इसके लिए रोज सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें और फिर साफ वस्त्र पहन कर लोटे भरे जल से सूर्यदेव को जल अर्पित करें.  इससे ना केवल व्यक्ति का दिमाग खुलता है बल्कि याद रखने की क्षमता भी बढ़ती है.  सूर्य का हर इंसान के जीवन पर असर डालता है.  अगर व्यक्ति नियम से रोज सूर्य को जल अर्पित करता है तो उसके जीवन में सकरात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं.

Mahalakshmi Vrat 2024: महालक्ष्मी व्रत में इस काम को किए बिना नहीं मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा, बनी रहेगी पैसों की समस्या
 

गणेश स्तोत्र का करें पाठ

हर बुधवार को व्यक्ति रोज सुबह उठकर नियमित तौर पर भगवान गणेश की पूजा करते हुए गणेश स्तोत्र का पाठ करता है तो उसकी बुद्धि में विकास होता है.  इससे व्यक्ति की याददाश्त मजबूत होती है और ज्ञान का भी विस्तार होता है.

भोले बाबा को करें जल अर्पित

भोले बाबा को नियमित तौर पर जल अभिषेक करने से ना केवल दिमाग शांत रहता है बल्कि मानसिक शांति की भी प्राप्ति होती है.  जिसकी वजह से याददाश्त में भी इजाफा होता है.

Astro Tips: सौभाग्य का संकेत देती हैं घर में इस दिशा से निकल रही चीटियां, काली चीटी लाती हैं गुड न्यूज!
 

चांदी पहनें

जिस व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा कमजोर होता है उसे चांदी धारण करने के लिए कहा जाता है.  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार याददाश्त को मजबूत बनाने के लिए धातुओं में चांदी को सबसे उच्च माना जाता है.

गीता का पाठ पढ़ें

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है व्यक्ति अगर सोने से पहले रोज गीता का एक पाठ करता है तो उसकी कमजोर याददाशत मजबूत होने लगती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news