Weather: उत्तर भारत में शीतलहर, बर्फबारी, बारिश का कहर जारी है. देश के कई राज्यों में मौसम के बदलते तेवर को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में बारिश के बाद मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदल दिया है. छह सालों में पहली बार रविवार को सबसे अधिक गर्म दिन रहा. कश्मीर,हिमाचल में में रातभर हुई बर्फबारी के बाद तापमान कई डिग्री तक बढ़ गया है. आइए जानते हैं आज यानी 20 जनवरी को कैसा रहेगा म जानें कब तक रहेगी ये हाड़ कंपा देने वाली ठंड.
Trending Photos
Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और बारिश ने लोगों का जीना बेहाल कर रखा है. बारिश के बाद दिल्ली में सोमवार को सुबह कोहरा तो कम रहा, लेकिन गलन, हवा में नमी ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर रखा है. ऑफिस जाने वाले ही सुबह सड़कों पर दिखे. रविवार को गुनगुनी धूप के दर्शन ने दिल्ली में सभी को राहत तो दिया लेकिन कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी ने जिंदगी मुश्किलक बना दिया. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 22 और 23 जनवरी को बारिश के साथ ही ठंड का प्रकोप और बढ़ जाएगा. आइए जानते हैं मौसम का हाल.
दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी
दिल्ली में रविवार को गर्मी ने सभी को हैरान कर दिया. जनवरी महीने में पहली बार में छह साल बाद रविवार को इस तरह की गर्मी पड़ी. इस दिन सबसे अधिक अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस (°C) दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि पिछली बार अधिकतम तापमान 21 जनवरी, 2019 को अधिक था, जब यह 28.7°C था. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि 22 जनवरी से दूसरा पश्चिमी विक्षोभ इस क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिससे उसी दिन शहर में छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना है, साथ ही कहा कि इससे अधिकतम तापमान में और वृद्धि होगी.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी के एक अधिकारी के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बुधवार तक अधिकतम तापमान में गिरावट के साथ 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, साथ ही उस दिन शहर में हल्की बारिश की संभावना है. अधिकारी ने कहा, "नमी की मात्रा बढ़ने के साथ न्यूनतम तापमान में भी मामूली वृद्धि होगी, जो बुधवार तक 10 डिग्री सेल्सियस से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. आईएमडी ने कहा कि अब 25 जनवरी तक कोई रंग-कोडित अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में 23 जनवरी को शीत दिवस की स्थिति होने की संभावना है।
Cold day conditions very likely in isolated pockets of Himachal Pradesh on 23rd January. #Coldday #weatherupdate #IMDWeatherUpdate #mausam #mausm #himachalpradesh@DGCAIndia @AAI_Official… pic.twitter.com/J2OvEhVNwR
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 19, 2025
कहां होगी भयंकर बारिश?
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है कि 22 और 23 जनवरी, 2025 से उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश की होने की उम्मीद बहुत है. इसके अलावा, अगले दो दिनों के दौरान इस क्षेत्र में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिसके बाद तीव्रता में कमी आएग.। आईएमडी ने यह भी चेतावनी दी है कि जनवरी को दक्षिणी आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिणी केरल में बिजली और गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है.
बारिश और बर्फबारी की चेतावनी
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 21 जनवरी तक छिटपुट बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है. 21 जनवरी से 23 जनवरी तक उत्तर-पश्चिमी भारतीय मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. 22 जनवरी को राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी इसी तरह की मौसमी स्थिति रहने की संभावना है और 22 जनवरी और 23 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह की बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, 23 जनवरी को उत्तराखंड में छिटपुट भारी बर्फबारी होने का अनुमान है.
दैनिक मौसम परिचर्चा (19.01.2025)
YouTube : https://t.co/NoGjVpFUh7
Facebook : https://t.co/IjLvYSdwib#imd #weatherupdate #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #coldwave #coldday #rainfallupdate #fog #mausam@moesgoi @ndmaindia @DDNational… pic.twitter.com/5hRJYS8Q3U— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 19, 2025
21 से 24 जनवरी तक का मौसम का हाल?
बिहार, ओडिशा और उत्तराखंड में 20 जनवरी को सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसी तरह, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में 20 जनवरी से 24 जनवरी तक कोहरा छाए रहने की संभावना है. पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश में 24 जनवरी तक कोहरा छाएगा और मणिपुर, असम, त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय जैसे पूर्वोत्तर क्षेत्रों में 21 जनवरी तक कोहरा छा सकता है.