WhatsApp Trick: ऑनलाइन स्कैम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इसके अलावा हैकिंग भी जोरों पर है. हैकर्स के लिए व्हाट्सएप हैक करना काफी आसान हो गया है. लेकिन एक सेटिंग से आप अपने व्हाट्सएप को सुरक्षित रख सकते हैं. 4 स्टेप्स से आपका अकाउंट 100 परसेंट सुरक्षित हो सकता है.
WhatsApp पर आप अपने अकाउंट को ज्यादा सुरक्षित रखने के लिए एक खास पिन लगा सकते हैं. इसे टू-स्टेप वेरिफिकेशन कहते हैं. जब आप अपना वाट्सएप अकाउंट बनाते हैं तो आपको एक SMS मिलता है, उसी के अलावा ये पिन आपकी सुरक्षा को और मजबूत बनाता है. ये पिन लगाना बहुत जरूरी है ताकि कोई हैकर आपका वाट्सएप अकाउंट ना चुरा सके.
वाट्सएप से जुड़े जालसाजी के लगभग 50% मामले तब होते हैं जब लोगों का अकाउंट उनके हाथ से निकल जाता है. इस पिन को लगाकर आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं. पिन सेट करना यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि खाता अपराधियों के हाथों में न जाए. नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप पिन लगा सकते हैं...
WhatsApp खोलें और सेटिंग्स में जाएं. "अकाउंट" पर टैप करें और फिर "दो-स्टेप वेरिफिकेशन" चुनें. "इनेबल" को चुनें. अपनी पसंद का कोई छह अंकों वाला पिन बनाएं और उसे दोबारा डालकर पुष्टि करें.
अगर आप अपना पिन भूल जाते हैं तो उसे वापस पाने के लिए आप एक ईमेल पता भी जोड़ सकते हैं. यह ईमेल डालना जरूरी नहीं है. अगर आप ईमेल नहीं जोड़ना चाहते हैं तो "स्किप" पर टैप कर सकते हैं.
अंत में "नेक्स्ट" दबाकर दो-स्टेप वेरिफिकेशन चालू कर दें. अब जब भी आप किसी नए फोन पर अपना व्हाट्सऐप नंबर डालेंगे तो आपको SMS वेरिफिकेशन कोड के साथ-साथ यह छह अंकों वाला पिन भी डालना होगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़