Netaji ka Chat Box: भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस वक्त मध्यप्रदेश में है. राहुल गांधी की ये न्याय यात्रा इस वक्त शिवपुरी में है और 5 मार्च को ये यात्रा गुना पहुंचेंगी. गौरतलब है कि गुना निर्वाचन क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी ने टिकट दिया है. इस पर जब कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश से सवाल पूछा गया कि क्या कांग्रेस सिंधिया को हरा पाएगा? उनके कहे हुए जवाब पर जनता का रिएक्शन सामने आ रहा है.
दरअसल जब जयराम रमेश से पूछा गया कि क्या कांग्रेस सिंधिया को गुना में हरा पाएगी? तो कांग्रेस के महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश कहते हैं, 'जिस तरह से 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव हारे थे, उसी तरह वह 2024 में भी हारेंगे'.
जयराम रमेश के जवाब पर एक यूजर ने लिखा कि पहले तुम तो कहीं से चुनाव जीत कर दिखा दो. तब दूसरे को कहना और सिंधिया लाखों वोटों से जीतने वाला है.
वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि 2019 में जनता ने मोदी को वोट दिया था. इस बार भी जनता का वोट बीजेपी को जाएगा. सिंधिया लाखों वोटों से जीतेंगे.
वहीं एक यूजर ने लिखा कि पहले इन्हें कोई बोले कि ये अपने गृह राज्य झारखंड से ही जीत कर दिखा दें.
एक यूजर ने सवाल उठाते हुए कहा कि 2019 में बीजेपी कैंडिडेट ने सिंधिया को पराजित किया था. अब सिंधिया बीजेपी के टिकट पर लड़ रहे हैं तो उन्हें कौन हराएगा?
वहीं एक यूजर ने तो ये कह दिया कि जयराम रमेश और वेणुगोपाल ने कांग्रेस पार्टी को खत्म कर दिया है.
एक यूजर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जयराम रमेश को शायद फिजिक्स नहीं आती होगी. जब हवा के खिलाफ चलते हैं तो ढह जाते हैं, और जब हवा के साथ चलते हो तो तरक्की करते हो. 2019 में सिंधिया लहर के खिलाफ थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़