Math Study Best Time: गणित के बारे में अक्सर छात्र परेशाना रहते हैं. कुछ छात्र कहते हैं कि कितना भी पढ़ो कुछ समझ में नहीं आता. कुछ छात्र कहते हैं कि पढ़ने का मन नहीं करता तो कुछ कहते हैं कि शोरगुल में वो पढ़ नहीं पाते. अब ऐसी सूरत में क्या किया जाए. इस सिलिसिले में अगर आप कुछ खास उपायों पर अमल करें तो 100 में 100 नंबर आने से कोई रोक नहीं सकता.
गणित विषय कठिन जरूर है लेकिन नंबर लाना बहुत मुश्किल का काम नहीं है.
गणित विषय को पढ़ने के लिए शांत वातावरण का होना जरूरी है. अगर आपका ध्यान इधर उधर भटकता है तो सुबह सुबह इसे पढ़ने की कोशिश करें.
एक शोध के मुताबिक ऐसे छात्र जो सुबह में मैथ पढ़ते हैं वो दोपहर में पढ़ने वालों की तुलना में सात फीसद अधिक अंक पाने में कामयाब हुए.
सुबह के समय दिमाग शांत होता है, पहले से किसी तरह का दबाव नहीं होता.लिहाजा उस समय प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल में इजाफा होता है.
मैथ की पढ़ाई के लिए सुबह पर जोर दिया जाता है लेकिन ऐसा नहीं है कि दोपहर, शाम या रात में पढ़ने वाले नंबर नहीं पाते हैं
दरअसल मैथ का सिंपल फंडा यही है कि ज्यादा से ज्यादा आप प्रैक्टिस करें. सवालों का जवाब निकालने से पहले सूत्रों का सही इस्तेमाल करना सीखें
ट्रेन्डिंग फोटोज़