हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार की कहानियां तो आपने कई सुनी होगी. लेकिन एक कहानी ऐसी है जहां दर्द भी है तो ढेर सारी खुशियां भी. एक ऐसी एक्ट्रेस की कहानी जिसने इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया तो पर्सनल लाइफ की वजह से भी खूब चर्चा में रहीं. चलिए 86 साल की इस एक्ट्रेस से आपको रूबरू करवाते हैं.
ये कहानी जुड़ी है सलमान खान के परिवार के सदस्य से. वो एक्ट्रेस जो कभी हाईएस्ट पेड आइटम गर्ल हुआ करती थीं. पर्सनल लाइफ में भी काफी दर्द झेले. गरीबी देखी, तलाक सहा तो बच्चे न होने का गम भी. लेकिन आज इनका भरा पूरा परिवार हैं और अपनी जिंदगी में बहुत खुश हैं. इन्होंने इंडस्ट्री में भी सफल पारी खेली है.
ये कोई और नहीं बल्कि सलमान खान की सौतेली मां हेलेन की कहानी है. बहुत कम लोग जानते हैं कि हेलेन के पहले पति सलीम खान नहीं बल्कि कोई ओर थे. सलमान खान के पिता तो उनके दूसरे पति बने. हेलेन का असली नाम हेलेन एन रिचर्डसन (Helen Ann Richardson) है.
हेलेन के नाम 1000 फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड दर्ज है. जहां बहुत सारी फि्लमों में उन्होंने आइटम नंबर किए तो कुछ में सपोर्टिंग रोल निभाए तो कुछ में गेस्ट अपीरियंस भी. हेलेन ने 2 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. साल 2009 में उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा गया था.
सलमान खान और सलीम खान ही हेलेन की पहचान नहीं है. हेलेन तो वो अदाकारा रही हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी में काफी दर्द, और दिन रात की मेहनत के बाद अपना करियर संवारा. वह किसी के नाम और पहचान की मोहताज नहीं हैं. हेलेन का जन्म बर्मा में हुआ. उनके पिता का नाम जॉर्ज डेसमियर तो मां का नाम मर्लिन था. जब वह छोटी थीं तो उनके पिता का निधन हो गया. आगे चलकर मां ने एक ब्रिटिश सैनिक से शादी कर ली. मगर एक बार फिर उनके सिर से पिता का साया उठ गया. दरअसल दूसरे विश्व युद्ध में हेलेन के दूसरे पिता का निधन हो गया.
हेलेन की मां ने काफी मुसीबतों से बच्चों की परवरिश की. वह जैसे तैसे बर्मा से कोलकाता पहुंची और यहीं बच्चों को पालने के लिए नर्स का काम शुरू किया. एक बार उनकी मुलाकात बैकग्राउंड डांस करने वाले कुकू मोरे से हुई. जिन्होंने हेलेन को फिल्मों में डांस का काम दिलवाया और वह फिर इस दिशा में काम करती गईं और रिकॉर्ड बनाती गईं.
'मेरा नाम चिन चिन चु', 'यम्मा यम्मा', 'ओ हसीना जुल्फो वाली', 'है प्यार का ही नाम' से लेकर 'पिया तू अब तो आजा' जैसे ढेरों गानों से धूम मचाई तो ढेरों फिल्मों में एक्टिंग भी की. एक वक्त ऐसा आया था कि हेलेन सबसे ज्यादा फीस लेने वाली आइटम गर्ल बन गई थीं. उनके लिए कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की लाइन लगी होती थी.
अब आते हैं हेलेन की पर्सनल लाइफ पर जिन्होंने पहली शादी बॉलीवुड के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर प्रेम नारायण अरोड़ा से की. जिन्होंने चोर बजार, खजांची से लेकर रेल का डिब्बा जैसी फिल्में बनाई थीं. दोनों के बीच 27 साल का फासला था. दोनों की ये शादी 16 साल चली लेकिन फिर टकराव होने लगे. फिर दोनों ने अलग होने का फैसला लिया और 1974 में तलाक ले लिया.
हेलेन की जिंदगी में फिर राइटर सलीम खान आए. जो पहले से ही शादीशुदा थे. उनकी पहली पत्नी सुशीला चरक (सलमा खान) हैं जिनसे उनके चार बच्चे हैं. सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और अलवीर खान. जब सलीम खान और हेलेन की शादी हुई तो सलमा और बच्चे उनसे खफा हो गए थे. मगर समय के साथ साथ हेलेन को सभी ने स्वीकार किया.
हेलेन और सलीम खान की खुद की कोई औलाद नहीं है. मगर दोनों ने अर्पिता खान को गोद लिया. आज के समय में सलीम खान की दोनों पत्नी और पूरा परिवार साथ रहता है. हेलेन को सभी अपनी मां मानते हैं और हेलेन ने भी चारों बच्चों को सगी मां से बढ़कर प्यार दिया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़