Swara Bhaskar Changed Look: स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) इन दिनों लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं. जिसकी वजह उनकी लेटेस्ट फोटो है. इस फोटो में एक्ट्रेस सिर पर दुपट्टा और सूट पहने पति फहाद अहमद के साथ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी से मिलने गई थीं. जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. हालांकि इस पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है और लोगों को करारा जवाब दिया है. तो चलिए आज हम आपको स्वरा भास्कर के बदलते लुक की तस्वीरें दिखाते हैं.
स्वरा भास्कर का जन्म हिंदू परिवार में दिल्ली में हुआ है. इनके पिता सी उदय भास्कर हैं और मां जेएनयू दिल्ली की प्रोफेसर हैं. स्वरा ने साल 2009 से अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड में 'माधोलाल चलते रहो' फिल्म से की थी. इसके बाद ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की फिल्म 'गुजारिश' में राधिका तलवार का रोल निभाया.
लेकिन पॉपुलैरिटी साल 2010 में आई 'तनु वेड्स मनु' फिल्म में साइड रोल करके मिली. इस फिल्म में स्वरा कंगना की दोस्त बनी थीं. इसके बाद 'चिल्लर पार्टी', 'सुनो अमाया', 'औरंगजेब', 'रांझणा', 'सबकी बैंड बजेगी', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में काम किया.
साइड रोल के अलावा स्वरा को बतौर लीड हीरोइन भी कई फिल्मों में काम किया. जिसमें इनकी खूब तारीफ हुई. इन फिल्मों में साल 2016 में आई 'निल बट्टे सन्नाटा' और 2017 में आई 'अनारकली ऑफ आरा' शामिल है. दोनों ही फिल्मों में स्वरा काफी चर्चा में रहीं.
फिल्मों के अलावा स्वरा ने टीवी शोज और वेब सीरीज में भी काम किया. टीवी शोज में 'संविधान' और 'रंगली' है. जबकि वेब सीरीज में ये इतना आसान नहीं है, 'हेलो मिनी', 'रसभरी', 'मांस', 'भाग बीनी भाग' शामिल है. ये आखिरी बार 'जहान चार यार' फिल्म में दिखीं. जो 2022 में आई थी.
इसके बाद स्वरा ने राजनीति से जुड़े नेता फहाद अहमद से शादी कर ली. फहाद धर्म से मुस्लिम हैं जबकि स्वरा हिंदू. इन दोनों ने 16 फरवरी, 2023 को कोर्ट मैरिज की. उम्र में स्वरा फहाद से 4 साल बड़ी हैं. फहाद की उम्र 32 है तो वहीं एक्ट्रेस की 36. इन दोनों की शादी फैंस के लिए सरप्राइजिंग थीं. एक्ट्रेस ने गुपचुप कोर्ट मैरिज करके सीधे फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर शादी का ऐलान किया था.
शादी के महज 7 महीने बाद यानी 23 सितंबर, 2023 को एक्ट्रेस प्यारी सी बेटी राबिया को जन्म दिया. फिलहाल एक्ट्रेस फिल्मों से 2 साल से दूर हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. इनके शौहर फहाद महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में एनसीपी की तरफ से अणुशक्ति नगर से चुनाव मैदान में हैं. जिसका चुनाव प्रचार स्वरा ने भी जमकर किया. बीते 14 साल में स्वरा के लुक में काफी बदलाव भी आ गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़