IMDb Worst Lowest-rated Bollywood Movies: वैसे तो आपने कई शानदार फिल्में देखी होंगी, लेकिन आज हम आपके लिए लाए हैं ऐसी 5 फिल्में जिन्हें आईएमडीबी पर सबसे लोएस्ट रेटिंग मिली है. किसी को एक तो किसी को 2 की रेटिंग के साथ ये फिल्में शर्मसार रही. तो चलिए सबसे बोरिंग और लोएस्ट रेटिंग वाली बॉलीवुड फिल्म के बारे में बताते हैं.
बड़ी-बड़ी फिल्मों के बारे में तो कई रिकॉर्ड और किस्से सुने होंगे लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं महाबकवास फिल्मों के बारे में. जिन्हें IMDb पर लोवेस्ट रेटिंग मिली है. बॉलीवुड की एक फिल्म ऐसी है जिसे आईएमडीबी पर 1.2 की रेटिंग मिली है. इस लिस्ट में अजय देवगन, अक्षय कुमार और सैफ अली खान की फिल्में शामिल है. चलिए 5 लोवेस्ट रेटिंग की फिल्मों के बारे में बताते हैं.
इस लिस्ट में नंबर 1 पर है केआरके की देशद्रोही. जोकि साल 2008 में रिलीज हुई थी. इस फि्लम को जगदिश ए शर्मा ने डायरेक्ट किया था तो कमाल राशिद खान के साथ ग्रेसी सिंह और हर्षिता भट्ट भी नजर आए थे. आईएमडीबी की लोवेस्ट रेटिंग की लिस्ट में ये फिल्म नंबर 1 पर है. जिसे सिर्फ 1.2 की रेटिंग मिली है. देशद्रोही फिल्म को नेगेटिव रिव्यू भी मिले थे और बॉक्स ऑपिस पर भी बुरा हाल रहा था.
दूसरे नंबर पर हिम्मतवाला है जिसमें तमन्ना भाटिया और अजय देवगन थे. फिल्म को फराह खान के भाई साजिद खान ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म की भी बॉक्स ऑफिस पर खूब भद पिटी थी. यही हाल IMDb पर भी रहा. सिर्फ 1.8 की रेटिंग इसे मिली और इस लिहाज से ये लोवेस्ट रेटिंग वाली फिल्मों में ये दूसरे नंबर पर है.
तीसरे नंबर पर है सैफ अली खान हमशक्ल्स. साजिद खान ने ही इस फिल्म को डायरेक्ट किया था और ये भी महाफ्लॉप फिल्मों में शुमार है. फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी जहां सैफ अली खान, राम कपूर और रितेश देशमुख जैसे मल्टीस्टार नजर आए थे. इस फिल्म को 1.7 की आईएमडीबी की रेटिंग मिली है.
जानी दुश्मन: एक अनोखी कहानी इस लिस्ट में चौथी नंबर पर है जिसे आईएमडीबी पर 2.7 की रेटिंग मिली है. फिल्म को राजकुमार कोहली ने डायरेक्ट किया था. जिसमें सनी देओल, अरमान कोहली और मनीषा कोइराला लीड रोल में थे.
पांचवे नंबर पर हिमेश रेशमिया की कर्ज है. 2 घंटे 22 मिनट की ये फिल्म 2008 में आई थी जिसे आईएमडीबी पर 2.3 की रेटिंग मिली है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो डिजास्टर साबित हुई ही थी. साथ ही पब्लिक रिव्यू भी नेगेटिव रहा था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़