A R Rahman Saira Banu Divorce Networth: 29 साल बाद ए आर रहमान और सायरा बानो हमेशा के लिए एक दूसरे से अलग हो गए हैं. दोनों ने जैसे ही तलाक का ऐलान किया तो फैंस का दिल चकनाचूर हो गया. हालांकि इस तलाक की वजह भावनात्मक तनाव बताई गई. इन दोनों के तलाक के बाद से सोशल मीडिया पर रहमान और सायरा लगातार सर्च किए जा रहे हैं. यहां तक कि अब एलमिनी की भी बात सामने आ रही है. तो चलिए हम आपको एलिमनी से लेकर रहमान की एक गाने की फीस और उनकी नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.
रहमान और सायरा बानो के तलाक के बाद एलिमनी की खबरें आ रही हैं. कुछ खबरों में तो ये भी दावा किया जा रहा है कि सायरा ने बतौर एलिमनी मोटी रकम सिंगर से लेंगी. इस खबर के आते ही सायरा की वकील ने पूरी बात बताई. सायरा की वकील ने कहा- 'अभी एलिमनी अमाउंट पर बात नहीं हुई है. रहमान और सायरा अच्छे टर्म्स पर एक दूसरे से अलग हुए हैं. इसलिए सायरा एक्स हसबैंड से कोई भी एलिमनी अमाउंट नहीं लेंगी. इस बयान से तो ये तो साफ हो गया कि एलिमनी को लेकर चल रही सारी खबरें झूठी हैं.
रहमान और सायरा मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में इनके गुजारा भत्ता के नियम कुछ अलग हैं. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम समाज में तलाक को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया था. इस फैसले में कहा गया इस्लाम में शादी एक कॉन्ट्रैक्ट है. इसके तहत महिला को तलाक की स्थिति या फिर शादी टूटने पर मेहर की रकम दी जाती है. ऐसे में रहमान से तलाक के बाद सायरा को सिर्फ मेहर की रकम दी जाएगी. लेकिन हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर एक और अहम फैसला सुनाया.
10 जुलाई 2024 के इस अहम फैसले के अनुसार कोर्ट ने कहा कि मुस्लिम महिला अपने पति से गुजारा भत्ता पाने की हकदार है. सीआरपीसी की धारा 125 के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने अदालत में कहा कि एक मजिस्ट्रेट को पत्नी, बच्चों और माता-पिता के गुजारा भत्ता तय करने का अधिकार है. हालांकि इस फैसले की कई मुस्लिम पर्सनल लॉ ने आलोचना भी है. ऐसे में सायरा को रहमान से गुजारा भत्ता पाने की भी हकदार हैं.
सायरा बानो के एक्स हसबैंड ए आर रहमान बॉलीवुड में काफी बड़ा नाम हैं. ये मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ए आर रहमान एक गाने के करीबन 3 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इनके फेमस गानों में 'मसक्कली', 'सन सनानन सना', 'रांझणा', 'जय हो', 'कुन फाया कुन', 'रोजा' और 'मां तुझे सलाम' शामिल हैं.
इतना ही नहीं, ए आर रहमान के नाम 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हैं. पहला रिकॉर्ड 'वंदे मातरम' गाने के नाम है. इन्होंने इस गाने को कई अलग-अलग भाषाओं में गाया है. दूसरा रिकॉर्ड ओरिजनल गाने को कंपोज करने का है. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक रहमान 1728 करोड़ की संपत्ति के मालिक है. इनके देश के कई शहरों के अलावा विदेश में भी प्रॉपर्टी है. जिसमें एक बंगला लॉस एंजिलस में है. इसके अलावा इनके पास कई महंगी कारों का कलेक्शन है. इतना ही नहीं ये ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़