Advertisement
trendingPhotos2026133
photoDetails1hindi

Nora Fatehi: कान में झुमका, गले में हार...साड़ी पहन ढाया सितम; अप्सरा से नहीं लगीं कम!

Nora Fatehi Photos: बॉलीवुड की फैशन क्वीन नोरा फतेही अपने ग्लैमर गेम का जादू अक्सर ही चलाती नजर आती हैं. नोरा फतेही शनिवार की शाम उमंग पुलिस शो 2023 का हिस्सा बनी थीं, जहां से ग्लैमरस क्वीन की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. नोरा उमंग 2023 में ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहन देसी गर्ल अंदाज में नजर आई थीं.

1/5

नोरा फतेही अपनी अदाकारी के साथ-साथ अदाओं के लिए खूब लाइमलाइट बटोरती हैं. उमंग 2023 इवेंट में भी नोरा फतेही ने अपने देसी गर्ल वाले अंदाज से इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. नोरा फतेही उमंग पुलिस शो में ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहन पहुंची थीं.

2/5

नोरा फतेही के देसी गर्ल लुक ने फैंस के दिलों पर छुरियां चला दी हैं.  ऑफ व्हाइट कलर की खूबसूरत साड़ी में नोरा किसी अप्सरा से कम नहीं दिखाई दीं. नोरा ने डिजाइनर साड़ी के साथ कानों में झुमका और गले में हार पहना था. 

3/5

नोरा फतेही ने अपने बालों को बीच से पार्टिशन करके वेवी लुक में ओपन छोड़ा था. साथ ही नोरा ने शिमरी मेकअप के साथ लाइट ब्राउन लिपशेड से अपना देसी लुक पूरा किया था. नोरा फतेही के लेटेस्ट लुक वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. 

4/5

नोरा फतेही ने अपना देसी लुक जमकर पैपराजी के सामने फ्लॉन्ट किया. कभी अपने बालों को लहराते हुए तो कभी अदाओं के तीर चलाते एक्ट्रेस कैमरा के सामने नजर आईं. नोरा फतेही ने नई फोटोज से फैंस को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

5/5

नोरा फतेही के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अब जल्द ही विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक में नजर आने वाली हैं. दिलबर गर्ल फेस नोरा फतेही आखिरी बार स्लिवर स्क्रीन पर आयुष्मान खुराना की फिल्म एन एक्शन हीरो में दिखाई दी थीं. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस अब क्रैक के अलावा मडगांव एक्सप्रेस नाम की फिल्म में भी दिखाई देंगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़