Chandra Grahan 2023: साल 2023 का आखिरी चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा की रात में लग रहा है. 28-29 अक्टूबर की मध्यरात्रि को लग रहा यह चंद्र ग्रहण भारत में नजर आएगा और इसका प्रभाव भी लोगों के जीवन पर पड़ेगा. 6 राशि वालों के लिए यह चंद्र ग्रहण अशुभ फल दे सकता है. लिहाजा इन राशि वालों को संभलकर रहना चाहिए.
आपको बेवजह के तनाव, धन खर्च, हानि का सामना करना पड़ सकता है. सेहत बिगड़ सकती है या दुर्घटना हो सकती है. कोई झूठा आरोप लग सकता है या भाई से विवाद हे सकता है. आप पछतावे में रहेंगे. चंद्र ग्रहण के दौरान और उसके बाद भी संभलकर रहें.
कार्य क्षेत्र में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. निजी जीवन पर चंद्र ग्रहण का नकारात्मक असर रहेगा. कोई दुर्घटना हो सकती है या विवाद में फंस सकते हैं. बेहतर होगा कि इस समय किसी कानूनी विवाद से बचें. खरीदारी पर काबू रखें.
साल का आखिरी चंद्र ग्रहण सिंह राशि के जातकों की मान हानि करवा सकता है. आप खुदको अपनी ही नजरों में गिरा हुआ महसूस कर सकते हैं. अतीत के मामले आपकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाएंगे. बनते काम बिगड़ने लगेंगे. विशेष तौर पर नौकरी करने वालों के लिए यह समय परेशानी बढ़ाने वाला है.
कन्या राशि के जातकों को चंद्र ग्रहण काल में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. वरना कोई बड़ा संकट झेलना पड़ सकता है. आप चंद्र ग्रहण के 15 दिन बाद तक अधिक गहराई वाले जल स्थान पर जाने से बचें. वाहन संभल कर चलाएं. अनावश्यक दुश्चिंताओं को अपने ऊपर हावी न होने दें और सकारात्मक रहने की कोशिश करें.
मकर राशि के जातकों को यह चंद्र ग्रहण तनाव दे सकता है. आपका मन उदास रहेगा. जीवनसाथी के साथ रिश्ते में उथल पुथल रह सकती है. कोई समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. अग्नि, बिजली व गहरे जल स्थान से माता को दूर रखें.
मीन राशि के जातकों के लिए चंद्र ग्रहण धनहानि करवा सकता है. जमापूंजी खर्च हो सकती है. घर में विवाद हो सकता है. पैतृक संपत्ति को लेकर नुकसान झेलना पड़ सकता है. अनावश्यक भागदौड़ और चिंता रहेगी. व्यापार में गुप्त शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं. अनजान व्यक्ति से मित्रता ना करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़