Trauma of Partition: 15 अगस्त 1947 को देश को अंग्रेजों से आजादी मिली, लेकिन इसके साथ ही देश को बंटवारे का एक बड़ा दर्द भी मिला था, जो दुनिया की सबसे बड़ी मानव त्रासदियों में से एक है. स्वतंत्रता दिवस से पहले पीआईबी ने विभाजन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि उस समय कैसे हालात थे.
पीआईबी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'उन लोगों को याद करें, जिन्होंने विभाजन की भयावहता में अपनी जान गंवाई और विस्थापन का दर्द सहा.'
पीआईबी ने लिखा, '15 अगस्त 1947 को भारत ब्रिटिश शासन से मुक्त हो गया. लेकिन, आजादी की मिठास के साथ विभाजन का आघात भी आया.'
पीआईबी ने आगे लिखा, 'बंटवारे का दर्द कभी भुलाया नहीं जा सकता. विवेकहीन नफरत और हिंसा के कारण लाखों लोग विस्थापित हुए और अपनी जान गंवाई. आइए, इस दिन हम विभाजन की भयावहता को याद करें और समाज व देश की एकता व अखंडता के लिए सदैव कार्य करें.'
Let’s pay our respect on Aug 14th, the “Partition Remembrance Day,” to the struggles & sacrifices of countless individuals who gave their lives due to the partition in 1947. #PartitionHorrorsRemembranceDay #विभाजनविभीषिका @AmritMahotsav
— NFDC India (@nfdcindia) August 13, 2023
VC-Films Division pic.twitter.com/J0tKmGknod
देश के लोगों के संघर्षों और बलिदानों की याद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का ऐलान किया था, जिसे हर साल 14 अगस्त को मनाया जाता है.
आजादी के साथ मिले बंटवारे के दर्द ने देश की आत्मा को लहुलूहान कर दिया और इस दिन की तस्वीरों को देखकर आंखें नम हो जाती हैं. विभाजन के दौरान देश के लाखों लोगों को त्रासदी का सामना करना पड़ा और उनका जीवन अंधेरे में डूब गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़