एक वक्त था जब 'ये है मोहब्बतें' फेम अनीता हसनंदानी और एजाज खान रिलेशनशिप में थे. अफेयर को लेकर अब एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में रिएक्ट किया है. जहां उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने एक इंसान के लिए खुद को बदल लिया था. उस रिश्ते में उन्हें तीन रेड फ्लैग दिखे थे. जैसे उस रिश्ते से उनकी मां भी खुश नहीं थी. मालूम हो, अब अनीता हसनंदानी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं. वह शादीशुदा हैं और मां भी बन गई हैं.
'हाउटरफ्लाई' को दिए इंटरव्यू में, अनीता हसनंदानी ने बताया कि उनके एक्स बॉयफ्रेंड एजाज खान को लेकर रिश्ते कैसे थे. मगर क्यों दोनों के बीच में खटास आ गई और दोनों ने रिश्ता खत्म कर दिया. उन्होंने अपने कल्चर, धर्म और कई चीजों को इसकी वजह माना.
अनीता हसनंदानी ने कहा, 'ये रिलेशनशिप मेरी जिंदगी का सबसे लंबा अफेयर था. इस रिश्ते के लिए तो मैं अपनी मां के भी खिलाफ गई थीं. जबकि वह इस रिश्ते के लिए कभी राजी ही नहीं थे. मैं हिंदू हूं और वह मुस्लिम थे. मां ने सीधे सीधे मना कर दिया था. लेकिन मैं थीं कि मानी नहीं.'
अनीता हसनंदानी ने बताया कि उनकी मां को हमेशा ही उनके रिलेशनशिप को लेकर चिंता होती थी. वह दोनों पर्सनली अच्छे थे लेकिन एक दूसरे के लिए परफेक्ट नहीं थे. यही वजह है कि दोनों का आगे चलकर ब्रेकअप हो गया.
अनीता हसनंदानी का कहना है कि एजाज खान से ब्रेकअप के बाद वह काफी मुश्किल से उबर पाई थीं. उनके लिए ये ब्रेकअप बिल्कुल भी आसान नहीं था. एक्ट्रेस ने कहा, 'अगर आपको कोई प्यार के बदले तो समझ जाइए कि ये प्यार नहीं है. तब मैं प्यार में थीं और मुझे बिल्कुल इस बात का एहसास ही नहीं हुआ कि कोई मुझे चेंज करना चाहता है. अब मैं यही सोचती हूं कि काश मैं किसी और के लिए नहीं बदलती. मैं आज एक अलग इंसान होती.' साथ ही अनीता हसनंदानी ने बताया कि एजाज खान से ब्रेकअप के बाद उन्हें उबरने में एक साल लग गए थे.
अनीता हसनंदानी ने इस दौरान पिछले रिश्ते से मिली सीख के बारे में भी बात बताई. उन्होंने बताया कि एजाज खान के रिश्ते से उन्होंने तीन चीजें सीखी हैं. पहला आप ऐसे इंसान के साथ न हो जो आपको बदलना चाहता हो.
अनीता हसनंदानी ये भी कहती हैं कि अगर आपका पार्टनर आपसे फोन छिपा रहा है. मैसेज-कॉल आने पर तुरंत फोन उल्टा करके रख रहा है. तो समझ जाइए कि कुछ गड़बड़ है. समय समय पर फोन चेक करते रहना जरूरी होता है.
अनीता हसनंदानी तीसरी चीज बताती हैं फैमिली को. उनका मानना है कि आपकी फैमिली और फ्रेंड्स से अगर कोई आपको दूर करें तो सतर्क रहिए. सिंपल है कि आपको फैमिली और दोस्त में संतुलन बनाना होगा. सही तरीके से प्रायोरिटीज तय करनी होंगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़