मिस्ट्रेस मार्ली ने यूट्यूब चैनल ‘लव डोंट जज’ को खास इंटरव्यू दिया. उन्होंने बताया कि उनके ग्राहक खुद ही उनके पास बेइज्जत होने और कंट्रोल पाने के लिए आते हैं. ये कस्टमर्स बेइज्जती करवाना चाहते हैं और बदले में ना सिर्फ उन्हें तोहफे देते हैं बल्कि जेब भी भरते हैं.
मार्ली का सफर छह साल पहले शुरू हुआ था, जब उन्होंने पढ़ाई पूरी कर ली और उन्हें एहसास हुआ कि पारंपरिक कॉर्पोरेट जॉब उनकी जरूरतों को पूरा नहीं कर रहीं थीं. दूसरा कमाई के तरीकों को ऑनलाइन खोजने से उन्हें ऐसी महिलाओं का एक ग्रुप मिला जो पुरुषों के पैसों पर कंट्रोल करके पैसे कमा रही थीं.
उनके नक्शेकदम पर चलते हुए, मार्ली ने अपनी पहली कमाई तब की थी जब एक ग्राहक ने उन्हें 50 डॉलर देकर उनके खाने का खर्च उठा लिया था. पेमेंट वहीं से बढ़ते गए. एक ग्राहक ने उन्हें शुरुआत में 1,000 डॉलर भेजे और फिर खुद को मार्ली की चीजों से छूटने के लिए अतिरिक्त $208,000 भेजे.
मार्ली के कस्टमर काफी अलग-अलग तरह के होते हैं. ज्यादातर गोरे पुरुष उनके घर आते हैं और उनके साथ कुछ खास सेशन करते हैं. इन सेशन में उन्हें नौकर की तरह बुलाना या कभी-कभी पट्टे से बांधकर कंट्रोल करना भी शामिल होता है.
भले ही उन्हें अपने विवादित तरीकों के लिए आलोचना और विरोध का सामना करना पड़ता है, लेकिन मार्ली अपने चुने हुए रास्ते पर दृढ़ हैं. उनका कहना है कि इस लाइफस्टाइल से उनकी आर्थिक स्थिति काफी बेहतर हो गई है.
मार्ली के असिस्टेंट बीटा ने भी अपना अच्छा अनुभव बताया. उन्होंने मार्ली को एक रक्षक और गुरु बताया. इंटरव्यू के दौरान बीटा ने कहा कि कभी-कभी उन्हें लगता है कि यही उनकी जिंदगी का मकसद है - औरतों की सेवा करना, खासकर मिस्ट्रेस मार्ली की.
ट्रेन्डिंग फोटोज़