Advertisement
trendingPhotos2549381
photoDetails1hindi

खरमास में कर लें इन चीजों का दान, जीवन में कभी नहीं होगा दरिद्रता का वास

Kharmas 2024: वैदिक पंचांग के अनुसार, 15 दिसंबर 2024 से धनु खरमास लगने जा रहा है. यह खरमास 14 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. ऐसे में खरमास की अवधि में किन चीजों का दान करने से पुण्य मिलेगा, जानिए.

खरमास कब से कब तक है

1/6
खरमास कब से कब तक है

वैदिक पंचांग के अनुसार, खरमास 15 दिसंबर से शुरू होकर 14 जनवरी 2025 तक चलेगा. यह धनु खरमास होगा. वैसे तो खरमास के दौरान कुछ शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं, लेकिन इस दौरान दान करना लाभकारी माना गया है. 

कब लगता है खरमास?

2/6
कब लगता है खरमास?

धनु खरमास तब लगता है जब सूर्य देव वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करते हैं. धनु राशि के स्वामी गुरु हैं और जब ये दोनों एक साथ होते हैं तब गुरु का प्रभाव कम हो जाता है. 

खरमास में क्यों नहीं होते मांगलिक कार्य

3/6
खरमास में क्यों नहीं होते मांगलिक कार्य

चूंकि, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी मांगलिक कार्य के लिए गुरु का शक्तिशाली होना अनिवार्य है, इसलिए जब सूर्य के संपर्क में आकर गुरु का प्रभाव कम हो जाता है तो उस दौरान मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. 

खरमास में दान करना है शुभ

4/6
खरमास में दान करना है शुभ

कहा जाता है कि खरमास में बर्तन का दान करना अत्यंत शुभ और मंगलकारी है. ऐसा करने से जीवन में कलह-क्लेश से छुटकारा मिल सकता है. पीतल के बर्तन का दान करने से कुंडली का बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है.

वस्त्र-दान

5/6
वस्त्र-दान

खरमास में कपड़ों का दान करना भी अच्छा माना गया है. कहा जाता है कि खरमास में वस्त्रों का दान करने से जीवन में दरिद्रता नहीं आती है. जीवन धन-धान्य से परिपूर्ण रहता है.

गुड़ का दान

6/6
गुड़ का दान

खरमास में गुड़ का दान करना अत्यंत मंगलकारी माना गया है. गुड़ का दान करने से कुंडली का सूर्य मजबूत होता है. इसके अलावा इस दौरान केसर का दान करने से जीवन में आ रही रुकावटें दूर होती हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़