खरमास का महीना आज यानी 15 दिसंबर 2024 से शुरू हो रहा है. खरमास को मलमास भी कहा जाता है. मलमास की अवधि में कई प्रकार के मांगलिक और शुभ कार्यों पर पाबंदी रहती है.
खरमास का यह महीना 14 जनवरी 2025 तक चलेगा. इस दौरान भगवान विष्णु, सूर्य देव और माता लक्ष्मी की उपासना लाभकारी मानी गई है. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
धनु खरमास में हर प्रकार के मांगलिक कार्यों पर रोक लगी रहती है. इस दौरान शुभ और मांगलिक कार्यों को करना अशुभ माना जाता है. खरमास की अवधि में किसी भी नई चीज की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना गया है.
खरमास के दौरान पूरे एक महीने तक मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. खरमास के महीने में गृह प्रवेश, विवाह, नामकरण संस्कार, मुंडन, सगाई इत्यादि कार्य नहीं किये जाते हैं.
खरमास के दौरान तामसिक चीजें जैसे- लहसुन, प्याज, मांस-मछली, इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा इस दौरान शराब का भी सेवन नहीं करना चाहिए.
खरमास में राई, उड़द की दाल, मसूर-दाल, मूली,हर तरह के गोभी, साग, पत्तेदार सब्जियां और शहद इत्यादि का सेवन नहीं करना चाहिए. शास्त्रों में इसकी मनाही है.
खरमास के दौरान झूठ, चोरी, घृणा, क्रोध, काम, लोभ, गलत व्यवहार और अनैतिक कार्यों को करने से बचना चाहिए. ऐसा करना खरमास के नियम के खिलाफ माना गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़