Today'S Horoscope 29 October 2024, Rashifal, Daily Horoscope, (ज्योतिषाचार्य पंडित शशिशेखर त्रिपाठी) : 29 अक्टूबर मंगलवार के दिन चंद्रमा सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पर उनकी युति केतु के साथ होगी. साथ ही आज उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र और ऐन्द्र योग बन रहा है. धन और समृद्धि के कारक के रूप में मनाए जाने वाले धनतेरस का त्योहार भी आज है. आज के दिन मां लक्ष्मी, भगवान धन्वंतरि और कुबेर देवता की उपासना करने से घर में धन के भंडार कभी खाली नहीं होते हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित शशिशेखर त्रिपाठी से जानें सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.
मेष राशि के लोगों को नेगेटिव सोच पर काबू करना है, क्योंकि यह आपको आगे बढ़ने देने से रोक सकती है. आर्थिक दृष्टिकोण से दिन लाभदायक रहेगा लेकिन व्यापारी वर्ग को यात्रा से परहेज करना है. खरीदारी सोच समझकर करें क्योंकि जल्दबाजी में लिए गए सामान को रिटर्न भी करना पड़ सकता है. दोस्तों यारों की दख़लअंदाज़ी लव रिलेशन में परेशानी खड़ी कर सकती है. संवाद सोच समझकर करें क्योंकि ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से बहस बाजी होने की आशंका है. पारिवारिक माहौल ठीक रहेगा, बस जीवनसाथी की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है. गिरकर चोट लगने की आशंका है, जिस कारण कमर दर्द होने की भी आशंका है.
इस राशि के लोग सहयोग करने पर ही सहयोग की अपेक्षा रखें. पुरानी गलती की भरपाई व्यापारी वर्ग को आर्थिक नुकसान के रूप में उठानी पड़ सकती है. स्वयं को शांत रखने और धैर्य से काम लेने पर पारिवारिक जीवन का माहौल अच्छा रख सकेंगे. करियर के लिए युवा वर्ग ने जो भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे, वह सही साबित होंगे. योग्यता अनुसार अच्छी जॉब और सैलरी मिलेगी, जो परिवार और समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम करेगी. जो भी कार्य करें वह सेहत को ध्यान में रखकर ही करें, पौष्टिक और संतुलित खानपान पर ही फोकस करें.
मिथुन राशि के लोग काम को लेकर मानसिक रूप से ज्यादा परेशान होने वाले हैं, इसलिए आज के दिन आराम करें और कुछ ऐसा करें, जिसमें आपकी रुचि हो. व्यापारी वर्ग सूझबूझ से काम करें और किसी के कहे अनुसार चलने से बचने का प्रयास करें क्योंकि ऐसा करने पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. सन्तान के ऊपर अतिरिक्त खर्च करना पड़ सकता है. लोगों से बातचीत न हो पाने के कारण युवा वर्ग की अपनों से दूरी बढ़ सकती है. सेहत में दाहिने हाथ में दर्द और भारीपन महसूस होने की आशंका है, एक ही करवट लेटने के कारण भी कभी-कभी इस तरह की दिक्कत हो जाती है.
इस राशि के लोगों आज के दिन सहकर्मी को काम के लिए मना कर सकते हैं. ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज व्यापारी वर्ग के लिए आज धन कमाने के कई मौके बनेंगे. युवा वर्ग उन लोगों की बातों पर न तो ध्यान दें और न ही बुरा माने, जिनकी आपके जीवन में कोई अहमियत नहीं है. आस-पास के लोगो की गलतियों को नजरअंदाज करें क्योंकि छोटी बात पर बड़ा विवाद होने से मूड खराब हो सकता है. जीवनसाथी की इच्छा के विपरीत कार्य करने से बचना है. मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए कुछ देर एक्सरसाइज जरूर करें.
सिंह राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में कुछ महत्वपूर्ण काम सौंपे जा सकते हैं. आत्मविश्वास के दम पर व्यापारी वर्ग अच्छा धन कमाने में सफल होंगे. युवा वर्ग अपनी कमियों का आकलन करके उसे सुधारने का प्रयास करेंगे, इसके साथ ही आप व्यर्थ के वाद विवादों से दूर रहें अन्यथा बेवजह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. नए-नए विचारों के आने के कारण किसी ठोस निर्णय को लेने में परेशानी आ सकती है. जो लोग घर से दूर रहते हैं, उन्हें घर पर किसी के बीमार होने की सूचना मिलने की आशंका है. सेहत की दृष्टि से दिन ठीक-ठाक रहेगा,लेकिन शाम तक आपको सिर दर्द की समस्या करना पड़ सकता है.
इस राशि के लोग कार्यस्थल पर किसी के व्यवहार से परेशान होकर उसकी कमियों को अन्य लोगों से बखान करते हुए नजर आ सकते हैं. चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को कार्यक्षेत्र पर सजग रहना है क्योंकि आपके ऊपर कुछ गलत और छवि को कलंकित करने वाले आरोप लगाए जा सकते है. जो लोग डेकोरेशन से जुड़ा सामान बेचते है, उनका कारोबार अच्छी गति से आगे बढ़ेगा. घर में अनबन के चलते तनाव का सामना करना पड़ सकता है. जो लोग घर के मुखिया है या जिनके ऊपर घर को संभालने की जिम्मेदारी है, वह महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान देकर उसे सुलझाने का प्रयास करें. ज्यादा विश्वास युवा वर्ग के लिए हानि का कारण बन सकता है. भूलने जैसी बीमारी बढ़ने की आशंका है, इसलिए अपना ध्यान रखें.
तुला राशि के लोगों का दिमाग उटपटांग के कामो में उलझ सकता है, इसलिए व्यर्थ के कार्यों से खुद को दूर रखें. व्यस्तता के बीच व्यापारी वर्ग को लेनदेन और पैसों के काउंटर भी नजर रखनी है, क्योंकि पैसों का हेरफेर होने की आशंका है. प्रेम प्रसंग में पार्टनर के साथ थोड़ा बहुत टकराव होने की आशंका है. किसी पुराने मित्र से संपर्क करने का मौका मिलेगा. धनतेरस के शुभ अवसर पर वाहन खरीदने के लिए आगे बढ़ सकते हैं. पारिवारिक समस्याओं के कारण मन अशांत रहेगा. सेहत को ध्यान में रखते हुए कैलोरी बर्न करने के लिए जिम या फिर घर पर रहते हुए ही जरूरी एक्सरसाइज करें.
इस राशि के लोगों की आलोचना होने की आशंका है, अपनी छवि को बचाए रखने के लिए समय पर कार्य करें. व्यापारी वर्ग के लिए दिन शानदार रहेगा. खाने पीने और मौज मस्ती के चलते धन खर्च होने की आशंका है. युवा वर्ग को अफवाहों से दूर रहना है न तो खुद इसके भ्रम जाल में फंसना है और न ही इसे फैला कर दूसरे को फंसने देना है. संतान को इनडोर एक्टिविटी की जगह आउटडोर एक्टिविटी करने के लिए मोटिवेट करें, उन्हें इससे होने वाले लाभ की जानकारी भी दें. लगातार काम करने के बजाय आराम करते हुए काम करें, इससे थकान भी कम होगी और आप अपने काम को इंजॉय भी करेंगे.
धनु राशि के लोग रिस्की और ऐसे कामों से भी बचकर रहना है, जिसकी वजह से समय की बर्बादी होती है. कारोबार का विस्तार करने के लिए परिवार की ओर से आर्थिक सहयोग मिलने की संभावना है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है. संतान के नजरिए से चीज़ों को देखने की कोशिश करें, तभी आप उन्हें समझ पाएंगे. तो वहीं दूसरी ओर संतान को लेकर जीवनसाथी से भी कुछ बहस बाजी होने की आशंका है. स्वास्थ्य का ख्याल रखें और वाद-विवाद से दूर रहें.
इस राशि के लोग कार्यों की अधिकता होने के कारण भ्रमित हो सकते है, अच्छा होगा कि आप योजनाबद्ध तरीके से काम करें. व्यापारी वर्ग को ग्रहों का पूरा सपोर्ट मिल रहा है, यदि मन में किसी नए कार्य को शुरू करने की इच्छा है, तो उसे शुरू कर सकते हैं. युवा वर्ग अपने प्रेम प्रसंग को अभी सीक्रेट ही रखें, जब तक आप स्वयं ही इस रिश्ते के लिए निश्चित न हो जाए, तब तक इसकी किसी से भी चर्चा करने से बचना है. रिश्तेदारों का आना-जाना बने रहने से घर के कार्यों को करने में देरी हो सकती है. सेहत ठीक न होने के कारण व्यवहार में परिवर्तन महसूस करेंगे, हेल्दी न होने का कारण कहीं न कहीं तनाव भी हो सकता है.
कुंभ राशि के लोगों की आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा, यदि आपने कार्यस्थल पर एडवांस सैलरी की बात की थी, उसकी सुनवाई होने की संभावना है. व्यापारी वर्ग की कार्यस्थल पर उपस्थिति जरुरी होगी, इसलिए आज के दिन यात्रा करने से बचना है. युवा वर्ग अपनी कलात्मक क्षमता का बेहतर ढंग से प्रयोग करें, क्योंकि एक नई मंजिल आपका रास्ता देख रही है और आपको कैसे भी करके उस तक पहुंचना है. बड़बोलेपन के कारण परिवार में आपका मजाक उड़ाया जा सकता है. स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए व्यस्त दिनचर्या में भी अपनी सेहत के लिए समय निकालने का प्रयास करें.
इस राशि के लोगों के लिए दिन शुभ साबित होगा, किसी बड़ी समस्या से मुक्ति मिलने की संभावना है. व्यापारी वर्ग अधिक लाभ कमाने के लिए आय के नए स्रोत तलाशते हुए नजर आएंगे. जो भी बोले, सोच-समझकर बोलें, क्योंकि आपके तीखे शब्द प्रेम की मिठास को कम करके नाराजगी को बढ़ावा दे सकते है. दांपत्य जीवन की बात करें तो जीवनसाथी का आपके प्रति जो व्यवहार है, वह कुछ बदला हुआ नजर आ सकता है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए सेहत लगभग सामान्य रहेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़