Advertisement
trendingPhotos1884638
photoDetails1hindi

Asian Games 2023: चीन में लहराया तिरंगा, 19वें एशियन गेम्स की हुई शुरुआत; देखें ओपनिंग सेरेमनी की Photos

Asian Games 2023 Opening Ceremony: 19वें एशियन गेम्स का आगाज चीन के हांगझोउ में हो चुका है. एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में 2500 से अधिक कलाकारों ने प्रदर्शन किया. 90 मिनट लंबे कार्यक्रम में आश्चर्यजनक दृश्यों के माध्यम से हजारों साल पुरानी सभ्यता और आधुनिक तकनीक के मिश्रण के माध्यम से चीन की सांस्कृतिक विरासत और रोमांटिक कल्पना को दर्शाया गया, जो आधुनिकीकरण के लिए चीनी पथ के समर्पित प्रयासों को प्रदर्शित करता है.

1/5

एशियन गेम्स 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हांगझोउ के ओलंपिक स्पोर्टस सेंटर स्टेडियम में हुआ. उद्घाटन समारोह में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल हुए. इस बार एशियन गेम्स 23 सितंबर से लेकर 8 अगस्त तक खेले जाएंगे.

2/5

एशियन गेम्स 2023 में भारत की ओर से कुल 655 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जो देश का अबतक का सबसे बड़ा दल है. भारतीय खिलाड़ी कुल 40 स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे.  इन खेलों में 45 देशों के 12000 से ज्यादा खिलाड़ी शिरकत कर रहे.

3/5

9वें एशियाई खेलों का आयोजन पिछले साल ही 10 से 25 सितंबर तक होना था, लेकिन चीन में कोरोना वायरस मामले के बढ़ने के बाद इन खेलों को स्थगित कर दिया गया था. ये तीसरा मौका है जब एशियन गेम्स  चीन में आयोजित हो रहा है.

4/5

एथलीटों की परेड में भारतीय दल का नेतृत्व ध्वजवाहक हरमनप्रीत सिंह, पुरुष हॉकी टीम के कप्तान और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने किया. हालांकि दल में 625 खिलाड़ियों, 260 कोचों और अन्य सहायक कर्मचारियों सहित 921 सदस्य शामिल हैं, उनमें से केवल 200 ने समारोह में भाग लिया क्योंकि रविवार को कई खिलाड़ियों के कार्यक्रम हैं.

5/5

भारत के 655 एथलीटों में 332 पुरुष और 323 महिला खिलाड़ी हैं. भारत के एथलेटिक्स दल में 68 खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं शूटिंग और रोइंग में 33-33 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एशियन गेम्स के लिए भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़