Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2609819
photoDetails0hindi

धूम-धाम से निकली विदेशी मेम की बारात, प्यार की खातिर सात समुंदर पार पहुंचा लड़की का परिवार

Bihar News: बिहार के छपरा में एक ऐसी शादी हुई है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. दरअसल ये शादी एक बिहारी लड़के और अमेरिकन लड़की के बीच हुई है. जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. वहीं अमेरिकन बहु के स्वागत में छपरा के मांझी के चंदौरा गांव में जश्न का माहौल है.

1/5

दरअसल, छपरा के चंदौरा गांव के रहने वाले आनंद होटल मैनेजमेंट के बाद पिछले 10 वर्षों से यूएसए में नौकरी करते थे. बाद में उसने अपना रेस्टोरेंट खोलकर अपने व्यवसाय को बढ़ाया.

2/5

इस दौरान वो अपने सहकर्मी साफ़िरे सेंगर के साथ पिछले 6 वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगा. बाद में दोनों ने तय किया कि शादी भारतीय रीति रिवाज के साथ गांव पर करना है.

3/5

जिसको लेकर या प्रेमी युगल अमेरिका से मांझी आकर कल पारंपरिक रीति रिवाज के साथ हल्दी कलश की रस्म अदायगी की वहीं आज मंदिर में इन दोनों का विवाह संपन्न हुआ.

4/5

इस विवाह में पूरे गांव के लोग के साथ परिवार और आसपास के इलाकों के लोगों में खुशी और हर्ष का माहौल है. दुल्हन बनी साफ़िरे सेंगर ने इस मौके पर जमकर मस्ती की. साथ ही उसके अमेरिकन दोस्तों ने भी जमकर मस्ती की और इस विवाह से पूरा गांव खुश है.

5/5

वहीं भारत और अमेरिका के इस प्रेमी जोड़े की शादी में शामिल होने के लिए लड़की के साथ अमेरिका से उसके के 9 परिजन और दोस्त भी मांझी के चंदौर गांव पहुंचे थे. जहां आज पारंपरिक रीति रिवाज के साथ साफ़िरे सेंगर देसी दुल्हन बन गयी.

इनपुट- राकेश सिंह