4,600 Crore Net Worth: जब भी पैसे की बात आती है तो ज्यादातर एक्टर्स के नाम की चर्चाएं शुरू हो जाती हैं. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की उस हसीना के बारे में बताएंगे जिनकी खूबसूरती, रौब और रुतबा के आगे बॉलीवुड की कई हसीनाओं के अलावा कई मेल एक्टर्स भी पीछे रह गए. यहां तक कि ये भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं. लेकिन हालांकि जब भी ये कैमरे के सामने आती हैं तो अपने मासूम चेहरे और नूर से लोगों के दिलों को आज भी धड़का देती हैं. चलिए आपको इस हसीना के बारे में बताते हैं.
हरियाणा के अंबाला के रहने वाली 57 साल की इस ब्यूटी के खूबसूरती के मुरीद लोग आज भी हैं. इन्होंने 1984 में मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया और उसके बाद बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. जूही की डेब्यू फिल्म सल्तनत थी. हालांकि उन्हें पहचान आमिर खान के साथ आई कयामत से कयामत फिल्म से मिली.
इस फिल्म के बाद जूही ने ब्लॉकबस्टर फिल्मों की झड़ी लगा दी. यस बॉस, बोल राधा बोल और हम हैं राही प्यार के , दिल तो पागल है और इश्क जैसी फिल्मों ने उनके बॉलीवुड में पैर जमा दिए. जहां एक ओर जूही की फिल्में कमाल कर रही थी तो दूसरी तरफ उनकी बिजनेस में भी दिलचस्पी बढ़ रही थी.
साल 2000 में जूही ने अपने अजीज दोस्त शाहरुख खान और अजीज मिर्जा के साथ प्रोडक्शन कंपनी ड्रीम्स अनलिमिटेड नाम से खोली. इसके साथ ही पहली फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी बनाई. जिसमें शाहरुख और जूही ही लीड रोल में थे. इधर जूही लगातार फिल्में करती रही और उधर बिजनेस भी बढ़ता रहा.
जूही ने पति जय मेहता और शाहरुख खान के साथ आईपीएल में भी मोटी रकम लगाई. फ़ोर्ब्स के मुताबिक,साल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की वैल्यूएशन 1.1 बिलियन डॉलर थी. इसके अलावा जूही ने पति और बिजनेसमैन पति जय मेहता के साथ रियल स्टेट फील्ड में भी पैसा लगा रखा है.
जीक्यू की रिपोर्ट के मुताबिक जय और जूही काफी महंगी चीजों के मालिक हैं. जूही और जय मेहता मुंबई के 22,00 स्क्वायर फीट के मालाबार हिल के पांच मंजिला घर में रहते हैं. इस घर में वो सारी सुख सुविधाएं मौजूद हैं जो इस घर को लग्जरी बनाती हैं.
90s की ये हसीना अब फिल्मों में कम दिखती हैं. हालांकि इन्हें एक हिट फिल्म दिए भी लंबा वक्त बीत चुका है. साल 2009 में इन्होंने आखिरी बार हिट फिल्म दी थी. इसके बाद कई फिल्में आईं लेकिन सभी औंधेमुंह गिर गई. Hurun की रिपोर्ट के मुताबिक जूही चावला बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं. इनकी कुल नेटवर्थ 4600 करोड़ है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़